ETV Bharat / state

बाड़मेरः 20 मामलों के 2.5 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त का हुआ निस्तारण

बीस मामलों में जब्त किए गए ढाई करोड़ का अवैध डोडा पोस्त का जलाकर शुक्रवार को निस्तारण किया गया. निस्तारित किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये है.

अवैध डोडा पोस्त का निस्तारण, Disposal of illegal doda post
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 12:27 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के समीपवर्ती जसोल हेलीपैड के समीप पहाड़ियों में पांच थानों में विभिन्न मामलों में जब्त 2.5 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त का शुक्रवार को उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया.

अवैध डोडा पोस्त का हुआ निस्तारण

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि समदड़ी थाना के 2, कल्याणपुर थाना के 7, गिड़ा थाना के 6, पचपदरा थाना में 2 और सिणधरी थाने के 3 मामलों में जब्त 9 हजार 968 किलो डोडा पोस्त का न्यायालय के आदेश पर जलाकर निस्तारण किया गया.

पढ़ेंः कोटा : अवैध एलपीजी रिफलिंग करते समय लगी आग, 7 सिलेंडरों में हुए विस्फोट

पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में पकड़े गए डोडा पोस्त की न्यायालय द्वारा निस्तारित करने की अनुमति के बाद जलाया गया. निस्तारित किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा, बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, समदड़ी थानाधिकारी मीठालाल चौहान, सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम, पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, कल्याणपुर थानाधिकारी माया पण्डित और गिड़ा थानाधिकारी लील सिंह आदि मौजूद रहे.

बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के समीपवर्ती जसोल हेलीपैड के समीप पहाड़ियों में पांच थानों में विभिन्न मामलों में जब्त 2.5 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त का शुक्रवार को उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया.

अवैध डोडा पोस्त का हुआ निस्तारण

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि समदड़ी थाना के 2, कल्याणपुर थाना के 7, गिड़ा थाना के 6, पचपदरा थाना में 2 और सिणधरी थाने के 3 मामलों में जब्त 9 हजार 968 किलो डोडा पोस्त का न्यायालय के आदेश पर जलाकर निस्तारण किया गया.

पढ़ेंः कोटा : अवैध एलपीजी रिफलिंग करते समय लगी आग, 7 सिलेंडरों में हुए विस्फोट

पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में पकड़े गए डोडा पोस्त की न्यायालय द्वारा निस्तारित करने की अनुमति के बाद जलाया गया. निस्तारित किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा, बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, समदड़ी थानाधिकारी मीठालाल चौहान, सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम, पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, कल्याणपुर थानाधिकारी माया पण्डित और गिड़ा थानाधिकारी लील सिंह आदि मौजूद रहे.

Intro:rj_bmr_doda_post_nistaran_avbb_rjc10097

20 प्रकरणों के 2.5 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त का हुआ निस्तारण


बालोतरा- समीपवर्ती जसोल हेलीपैड के समीप पहाड़ियों में पांच थानों में विभिन्न प्रकरणों में जब्त 2.5 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त का उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि समदड़ी थाना के 2, कल्याणपुर थाना के 7, गिड़ा थाना के 6, पचपदरा थाना में 2 व सिणधरी थाने के 3 मामलों में जब्त 9 हजार 968 किलो डोडा पोस्त का न्यायालय के आदेश पर जलाकर निस्तारण किया गया।
बीस प्रकरणों में जब्त किए गए ढाई करोड़ का अवैध डोडा पोस्त का जलाकर आज निस्तारण किया गया।
Body:पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में पकड़े गए डोडा पोस्त की न्यायालय द्वारा निस्तारित करने की अनुमति के बाद जलाया गया। निस्तारित किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा, बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह, समदड़ी थानाधिकारी मीठालाल चौहान, सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम, पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, कल्याणपुर थानाधिकारी माया पण्डित, गिड़ा थानाधिकारी लीलसिंह आदि मौजूद रहे ।

बाइट- नरपतसिंह - एएसपी बालोतराConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.