बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के समीपवर्ती जसोल हेलीपैड के समीप पहाड़ियों में पांच थानों में विभिन्न मामलों में जब्त 2.5 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त का शुक्रवार को उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में निस्तारण किया गया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि समदड़ी थाना के 2, कल्याणपुर थाना के 7, गिड़ा थाना के 6, पचपदरा थाना में 2 और सिणधरी थाने के 3 मामलों में जब्त 9 हजार 968 किलो डोडा पोस्त का न्यायालय के आदेश पर जलाकर निस्तारण किया गया.
पढ़ेंः कोटा : अवैध एलपीजी रिफलिंग करते समय लगी आग, 7 सिलेंडरों में हुए विस्फोट
पुलिस द्वारा विभिन्न मामलो में पकड़े गए डोडा पोस्त की न्यायालय द्वारा निस्तारित करने की अनुमति के बाद जलाया गया. निस्तारित किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुभाषचंद्र खोजा, बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह, समदड़ी थानाधिकारी मीठालाल चौहान, सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम, पचपदरा थानाधिकारी सुखराम विश्नोई, कल्याणपुर थानाधिकारी माया पण्डित और गिड़ा थानाधिकारी लील सिंह आदि मौजूद रहे.