ETV Bharat / state

Barmer Cyclone Biperjoy Effect: पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, सीएम गहलोत ने केंद्र से की यह मांग - सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र से की यह मांग

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के चौहटन में चक्रवात प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद सीएम ने जन सुनवाई करते हुए आमजन की परिवेदनांए सुनी.

Barmer Cyclone Biperjoy Effect
पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, सीएम गहलोत ने केंद्र से की यह मांग
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 3:51 PM IST

पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, सीएम गहलोत ने केंद्र से की यह मांग

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चक्रवात को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. कैसी भी विपदा आए तो लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो इस तरह की व्यवस्थाएं पहले ही की गईं थीं और 15- 17 हजार लोगों को पहले ही शिफ्ट करवा दिया गया था. सीएम ने बताया कि चक्रवात की सूचना मिलते ही लगातार मौसम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. ऐहतियात के तौर पर सेना के साथ 17 टीमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 8 टीमें बनाई गईं थीं. इसके अलावा सिविल डिफेंस के आपदा मित्र लगाए गए थे, उनकी भूमिका भी अच्छी रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि बारिश से कच्चे-पक्के घरों को नुकसान हुआ है. एसडीआरएफ नॉर्म के आधार पर सर्वे करवाकर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Biparjoy impact in Rajasthan : पानी में फंसे 64 लोगों को किया SDRF ने किया रेस्क्यू, प्रशासन की आमजन से अपील

गहलोत ने पीएम मोदी से की यह मांगः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के पेमेंट के कुछ नॉर्म बदल दिए है. जिसके कारण कुछ तकलीफें आ रही हैं. सीएम ने कहा कि पहले पाला पड़ा था, उसका भी पेमेंट लोगों का पिछले साल भर से बाकी है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा जा चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पिछले साल अप्रैल में तमाम नियम बदले थे. तब से उन नियमों को वापस बदलवाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि कृषि बीमा के साथ लिंक कर दिया है. जिसके कारण समय लग रहा है और लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan : बिपरजॉय तूफान का असर जारी, अजमेर-टोंक में बारिश से जनजीवन प्रभावित, सीएम कल से करेंगे हवाई सर्वे

सीएम गहलोत ने आमजन से की अपीलः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन उसके बाद बारिश के पानी से तालाब, नदी आदि में तैरने जाते हैं. इस दौरान लापरवाही करते हैं, जिससे दिक्कत आती है. राजसमंद जिले में पांच लोगों की और इसी तरह बाड़मेर में भी पांच लोगों की डूबने से मौत हुई है, यह दुःख की बात है. सीएम गहलोत ने कहा कि बारिश अच्छी है, जो किसानों के लिए अच्छी बात है. सीएम ने अपील करते हुए कि बारिश की वजह से नदी नाले जो उफान पर हैं, उनमें तैरने के लिए जाने से परहेज करने के साथ ही अपना ध्यान रखें. 8700 कच्चे घरों और 35 हजार छोटे बड़े मकान क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा विद्युत के पोल, ट्रांसफार्मर गिरे है और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सर्वे करवाया जा रहा है ताकि पीड़ित लोगों को जल्द मुआवजा मिले.

ये भी पढ़ेंः Effect of Cyclone Biperjoy:अजमेर में बारिश से सड़कें बनी दरिया, आना सागर झील के 4 चैनल गेट खोले गए

जयपुर से विशेष विमान से बाड़मेर पहुंचे थे सीएमः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से विशेष विमान से बाड़मेर जिले के उत्तरलाई पहुंचे. यहां पर विधायक मेवाराम जैन समेत स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने सीएम गहलोत का स्वागत किया. इसके बाद सीएम गहलोत विशेष विमान से चौहटन पहुंचे. जिसके बाद सीएम गहलोत ने यहां पर चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने सीएम गहलोत की अगवानी की. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का विधायक पदमाराम मेघवाल समेत कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन सुनवाई कर रहे हैं. गौरतरब है कि 20 और 21 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चक्रवात से प्रभावित बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही और जोधपुर का दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे आबूरोडः बाड़मेर का दौरा करना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिरोही पहुंचे थे. यहां उन्होंने बिपरजॉय के हुए असर के बारे में जानकारी ली. हेलीपेड पर ही उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका दर्द सुना. आबूरोड पहुंचने पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलेक्टर डॉ भवरलाल चौधरी, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने मुख्यमंत्री की अगवानी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर से जिले में बने हालात के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद हवाई पट्टी स्थल पर आए बिपरजॉय प्रभावित लोगों से मुलाकात की. सरकार ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां लोगों के घर टूटे हैं उन्हें सहायता दी जाए और उनके घरों को बनाए जाए. सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने गांवों में बिजली आपूर्ति जल्दी बहाल हो इसको लेकर निर्देश दिए हैं.

पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा, सीएम गहलोत ने केंद्र से की यह मांग

बाड़मेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चक्रवात को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. कैसी भी विपदा आए तो लोगों को किसी तरह की तकलीफ न हो इस तरह की व्यवस्थाएं पहले ही की गईं थीं और 15- 17 हजार लोगों को पहले ही शिफ्ट करवा दिया गया था. सीएम ने बताया कि चक्रवात की सूचना मिलते ही लगातार मौसम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. ऐहतियात के तौर पर सेना के साथ 17 टीमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 8 टीमें बनाई गईं थीं. इसके अलावा सिविल डिफेंस के आपदा मित्र लगाए गए थे, उनकी भूमिका भी अच्छी रही है. सीएम गहलोत ने कहा कि बारिश से कच्चे-पक्के घरों को नुकसान हुआ है. एसडीआरएफ नॉर्म के आधार पर सर्वे करवाकर पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Biparjoy impact in Rajasthan : पानी में फंसे 64 लोगों को किया SDRF ने किया रेस्क्यू, प्रशासन की आमजन से अपील

गहलोत ने पीएम मोदी से की यह मांगः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के पेमेंट के कुछ नॉर्म बदल दिए है. जिसके कारण कुछ तकलीफें आ रही हैं. सीएम ने कहा कि पहले पाला पड़ा था, उसका भी पेमेंट लोगों का पिछले साल भर से बाकी है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा जा चुका है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पिछले साल अप्रैल में तमाम नियम बदले थे. तब से उन नियमों को वापस बदलवाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि कृषि बीमा के साथ लिंक कर दिया है. जिसके कारण समय लग रहा है और लोगों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ेंः Rajasthan : बिपरजॉय तूफान का असर जारी, अजमेर-टोंक में बारिश से जनजीवन प्रभावित, सीएम कल से करेंगे हवाई सर्वे

सीएम गहलोत ने आमजन से की अपीलः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिपरजॉय चक्रवात की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन उसके बाद बारिश के पानी से तालाब, नदी आदि में तैरने जाते हैं. इस दौरान लापरवाही करते हैं, जिससे दिक्कत आती है. राजसमंद जिले में पांच लोगों की और इसी तरह बाड़मेर में भी पांच लोगों की डूबने से मौत हुई है, यह दुःख की बात है. सीएम गहलोत ने कहा कि बारिश अच्छी है, जो किसानों के लिए अच्छी बात है. सीएम ने अपील करते हुए कि बारिश की वजह से नदी नाले जो उफान पर हैं, उनमें तैरने के लिए जाने से परहेज करने के साथ ही अपना ध्यान रखें. 8700 कच्चे घरों और 35 हजार छोटे बड़े मकान क्षतिग्रस्त होने की वजह से लोगों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा विद्युत के पोल, ट्रांसफार्मर गिरे है और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सर्वे करवाया जा रहा है ताकि पीड़ित लोगों को जल्द मुआवजा मिले.

ये भी पढ़ेंः Effect of Cyclone Biperjoy:अजमेर में बारिश से सड़कें बनी दरिया, आना सागर झील के 4 चैनल गेट खोले गए

जयपुर से विशेष विमान से बाड़मेर पहुंचे थे सीएमः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से विशेष विमान से बाड़मेर जिले के उत्तरलाई पहुंचे. यहां पर विधायक मेवाराम जैन समेत स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने सीएम गहलोत का स्वागत किया. इसके बाद सीएम गहलोत विशेष विमान से चौहटन पहुंचे. जिसके बाद सीएम गहलोत ने यहां पर चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने सीएम गहलोत की अगवानी की. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का विधायक पदमाराम मेघवाल समेत कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जन सुनवाई कर रहे हैं. गौरतरब है कि 20 और 21 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चक्रवात से प्रभावित बाड़मेर, जालौर, पाली, सिरोही और जोधपुर का दौरा करेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे आबूरोडः बाड़मेर का दौरा करना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिरोही पहुंचे थे. यहां उन्होंने बिपरजॉय के हुए असर के बारे में जानकारी ली. हेलीपेड पर ही उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका दर्द सुना. आबूरोड पहुंचने पर प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलेक्टर डॉ भवरलाल चौधरी, एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने मुख्यमंत्री की अगवानी की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर से जिले में बने हालात के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद हवाई पट्टी स्थल पर आए बिपरजॉय प्रभावित लोगों से मुलाकात की. सरकार ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जहां-जहां लोगों के घर टूटे हैं उन्हें सहायता दी जाए और उनके घरों को बनाए जाए. सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने गांवों में बिजली आपूर्ति जल्दी बहाल हो इसको लेकर निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.