ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना पर सख्ती: 9 बजे बाद प्रशासन ने बाजार बंद करवाया, रविवार को 11 नये केस आये सामने

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:29 AM IST

राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.

barmer coronavirus update
बाड़मेर में कोरोना पर सख्ती

बाड़मेर. राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.

बाड़मेर में कोरोना पर सख्ती

वहीं, रात 9 बजे से बाद खुलने वाली दुकानों पर भी चालान काटने और सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए. इसी को लेकर बाड़मेर पुलिस और प्रशासन अमला एक बार फिर बाजारों में गस्त करता हुआ नजर आया. रविवार को बाड़मेर डीवाईएसपी महावीर प्रसाद और तहसीलदार, एसडीएम सहित कई आला अधिकारी गस्त करते नजर आए. रात 9 बजे के बाद खुली दुकानों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई हुई. जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और मास्क आवश्यक पहने और अनावश्यक बाजारों में भीड़ ना करें.

पढ़ें: अनकंट्रोल कोरोना पर सख्ती: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या बंद रहेगा-क्या खुलेगा?

बाड़मेर जिले में रविवार को 11 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 58 हो गये. 2 मरीज जिला अस्पताल बाड़मेर में भर्ती है. 56 मरीज होम आइसोलेशन में है. रविवार को किसी भी रोगी को डिस्चार्ज नहीं किया गया. नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5644 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और इनमे से 85 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को प्राप्त 571 जांच रिपोर्ट में से ग्राम काठाड़ी से 3 केस, उप जिला चिकित्सालय बालोतरा एवं ग्राम भाडखा से 2-2 केस, ग्राम तारातरा, हरसाणी, चवा एवं मोकलसर से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है.

बाड़मेर. राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. बाड़मेर जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए.

बाड़मेर में कोरोना पर सख्ती

वहीं, रात 9 बजे से बाद खुलने वाली दुकानों पर भी चालान काटने और सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए. इसी को लेकर बाड़मेर पुलिस और प्रशासन अमला एक बार फिर बाजारों में गस्त करता हुआ नजर आया. रविवार को बाड़मेर डीवाईएसपी महावीर प्रसाद और तहसीलदार, एसडीएम सहित कई आला अधिकारी गस्त करते नजर आए. रात 9 बजे के बाद खुली दुकानों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई हुई. जिला कलेक्टर ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें और मास्क आवश्यक पहने और अनावश्यक बाजारों में भीड़ ना करें.

पढ़ें: अनकंट्रोल कोरोना पर सख्ती: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या बंद रहेगा-क्या खुलेगा?

बाड़मेर जिले में रविवार को 11 नये कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है एवं रविवार को एक्टिव केस बढ़कर 58 हो गये. 2 मरीज जिला अस्पताल बाड़मेर में भर्ती है. 56 मरीज होम आइसोलेशन में है. रविवार को किसी भी रोगी को डिस्चार्ज नहीं किया गया. नये मामलो के साथ ही जिले में अब तक 5644 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और इनमे से 85 लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार को प्राप्त 571 जांच रिपोर्ट में से ग्राम काठाड़ी से 3 केस, उप जिला चिकित्सालय बालोतरा एवं ग्राम भाडखा से 2-2 केस, ग्राम तारातरा, हरसाणी, चवा एवं मोकलसर से 1-1 केस पॉजिटिव मिले है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.