बाड़मेर. बिपररजॉय चक्रवात तूफान को लेकर जिले के सीमावर्ती इलाकों के साथ बाड़मेर जिला मुख्यालय पर तूफानी हवाओं के साथ बारिश का दौर चल रहा है. बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दोपहर 2:00 बजे के बाद से लगातार तेज तूफानी बारिश हो रही है. वहीं बाड़मेर जिला मुख्यालय पर तेज बारिश की वजह से शहर की सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही है. तेज तूफानी बारिश की वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः बिपरजॉय तूफान का कहर, तेज हवाओं में उडे घरों के छप्पर, कहीं गिरे बिजली के खंभे तो कहीं पेड़, कोई हताहत नहीं
साइलेंसर में पानी घुसने से वाहन हो रहे हैं बंदः सड़कों पर पानी होने की वजह से दुपहिया वाहनों के साइलेंसरों में पानी चला जा रहा है. जिसकी वजह से वाहन बंद हो जाने की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते करीब 2 घंटे से चल रही बारिश की वजह से शहर के विवेकानंद सर्किल, नेहरू नगर, स्टेशन रोड, सुभाष चौक इसके साथ ही कलेक्टर आवास के आगे सड़कें पूरी तरह से पानी में लबालब डूबी नजर आई. कलेक्टर आवास के पास लगे एक ट्रांसफार्मर में तेज हवाओं की वजह से अचानक शार्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रांसफार्मर में चिंगारियां निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को देकर सप्लाई बंद करवाई गई.
ये भी पढ़ेंः Biperjoy Cyclone Effect: राजस्थान के 8 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट, सिरोही में 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा हैः बिपरजॉय चक्रवात तूफान को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है. जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. किसी भी तरह की जनहानि न हो इसके लिए प्रशासन ने बचाव राहत टीमों को सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में भेजा है ताकि हालात पर नजर रखी जा सके. मौसम विभाग ने बिपरजॉय चक्रवात के चलते 16 व 17 जून को संभावित अति भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी थी. जिसका असर शुक्रवार दोपहर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर देखने को मिल रहा है. जहां सुबह रुक-रुक कर बारिश हो रही थी तो वही दोपहर 2:00 बजे के बाद से लगातार बारिश का शुरू हुआ दौर लगातार जारी है.
बीएसएफ ने कंट्रोल रूम स्थापित कियाः वहीं दूसरी ओर पोकरण स्थित सीमा सुरक्षा बल 87 बटालियन की आपदा प्रबंधन टीम शुक्रवार को अलर्ट मोड पर नजर आई. यहां पर बीएसएफ ने अपना नियंत्रण कक्ष बना रखा है. शुक्रवार को सीमा क्षेत्रों एवं पोकरण शहर में वाहन रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गो एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के साथ सीमावर्ती इलाकों के लिए रवाना की गई. इस वाहन रैली को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर 87 BSF के कमांडेंट रणवीर सिंह सहित बटालियन के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे. BSF की इस वाहन रैली द्वारा आम जनता को हाल में आए बिपरजॉय चक्रवात को लेकर अपनी सुरक्षा एवं जनजीवन की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया. सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा चक्रवात की गति एवं आवश्यक सामग्री घरों में रखने के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है.