बाड़मेर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया हैं. इस दौरान बाड़मेर में इसका प्रभावी असर भी देखने को मिल रहा है. पूरे शहर के बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है. साथ ही पुलिस बल भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. इस दौरान बेवजह घूमने वाले बाइक चालकों के खिलाफ प्रशासन ने अब सख्त कार्रवाई का दौर शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एसडीएम नीरज मिश्र समेत कई अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम नीरज मिश्र, डिप्टी पुष्पेंद्र सिंह ने लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों से समझाइश कर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की.
पढ़ें- बाड़मेर में अधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर कोरोना को लेकर दी जानकारी
इसके साथ ही शहर के पुरानी सब्जी मंडी में अधिक भीड़ भाड़ होने के चलते दुकानों को भी बंद करवाया गया और साथ ही हिदायत भी दी गई कि दुकानों पर अधिक भीड़ जमा ना होने दें. साथ ही सब्जी को ठेले में रखकर डोर टू डोर जाकर बेचने के निर्देश दिए, ताकि भीड़ भाड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो, जिससे कोरोना के संक्रमण के बढ़ते खतरे को कम किया जा सके.
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में कैद है. वहीं, कुछ बाइक सवार जो बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कहा कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी तरीके से लॉकडाउन है. वहीं, लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने के साथ ही घरों में रहने की अपील की.