बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा में एक खेत में हो रहे मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 8 डंपर और दो मशीन को जब्त किया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. प्रशासन द्वारा जब्त किए गए वाहनों को बालोतरा चौकी में खड़ा करवाया गया है.
दरअसल, बालोतरा के आसोतरा गांव में अवैध खनन कार्य किया जा रहा था. सूचना पर बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी के नेतृत्व में राजस्व परिवहन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप में कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 8 डंपर और दो मशीन को जब्त किया.
बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि आसोतरा गांव में एक खेत में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर हाईवे प्रोजेक्ट की कम्पनी लक्ष्मी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डवलेपमेंट प्रालि द्वारा किए जा रहे खनन को लेकर दस्तावेज मांगे गए. लेकिन, वह कोई इस खनन को लेकर दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए. इस कार्रवाई में 8 डंपर और दो मशीन को जब्त कर चौकी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है.
पढ़ें: राजस्थान में टैक्स चोरी के बड़े रैकेट का खुलासा, 1300 करोड़ के फर्जीवाड़े में चार आरोपी गिरफ्तार
अतिक्रमण पर कार्रवाई...
बाड़मेर जिले में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर लिया था. इस पूरे मामले को लेकर न्यायालय के निर्देशों के बाद प्रशासन हरकत में आया और रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने वन विभाग की जमीन पर बनी 65 दुकानों को खाली करवाया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा.
प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में जबरदस्त तरीके का हड़कंप मच गया. दरसअल, सिणधरी कस्बे में करोड़ों रुपए की वन विभाग की जमीन पर 65 दुकान बनाकर अतिक्रमण कर कब्जा करने के मामले में न्यायालय की आदेश जारी किया था. जिसके बाद उपखंड अधिकारी विरमाराम तहसीलदार ममता लहुवा और वन विभाग सहित राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और भारी पुलिस सुरक्षा में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की. सहायक वन ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर दुकानें बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे आज अतिक्रमण मुक्त करवाने की कार्रवाई की गई.