बाड़मेर. पूरे प्रदेश में जयपुर एसीबी के निर्देश पर गुरुवार को आय से अधिक मामले में मनीष शर्मा के ठिकानों पर कार्रवाई का दौर जारी है. इसी कड़ी में बाड़मेर एसीबी की टीम ने निजी ट्रैवल्स पर परिवहन विभाग के अधिकारी की भागीदारी होने की सूचना को पुख्ता करने के लिए 3 घंटे से कागजात खंगाल रही है.
पढ़ें- जयपुर के पूर्व राजघराने की संपत्ति पर कब्जा ! सिटी पैलेस ट्रस्ट की तरफ से दर्ज हुआ मामला
परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा के ठिकानों पर आय से अधिक मामले में एसीबी कार्रवाई कर रही है. बाड़मेर एसीबी की टीम की ओर से चौहटन सर्किल स्थित निजी ट्रैवल्स के यहां 3 घंटे से एसीबी के निरीक्षक मुकंद दान के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बता दें, परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा का कुछ वर्ष पहले ही जैसलमेर से बाड़मेर तबादला हुआ था. इसी बीच एसीबी को यह सूचना मिली थी कि निजी ट्रैवल्स में उनकी भागीदारी हो सकती है. इसी मामले की जांच के लिए एसीबी की टीम निजी ट्रैवल्स के ऑफिस में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बताया जा रहा है कि मनीष शर्मा के खिलाफ ACB ने पिछले दिनों मिली शिकायतों के आधार पर आय से अधिक संपत्ति दर्ज करने की शिकायत की थी. इसके बाद गुरुवार को अचानक ACB की टीमों ने इनके ठिकानों पर सर्च कार्रवाई कर रही है.