चौहटन (बाड़मेर) बुधवार को जिले के चोहटन उपखंड में एक युवती ने 100 फिट ऊंची पहाड़ी से छलांग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर तत्काल चौहटन पुलिस थानाधिकारी प्रेमाराम चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जिसके बाद पुलिस के जवानों ने कड़ी मशकत के बाद किशोरी को खाई से बाहर निकाला. पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़ी हुई किशोरी को उठाकर नीचे लाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां चौहटन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को तत्काल 108 एम्बुलेंस से बाड़मेर रेफर कर दिया गया, लेकिन गंभीर घायल किशोरी ने बाड़मेर अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः बाड़मेर: चौहटन क्षेत्र में एक महीने में डेंगू के 50 से ज्यादा मरीज आए सामने
हालांकि चौहटन अस्पताल पहुंचाने के दौरान किशोरी की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन पूछताछ के बाद परमजीत पुत्री सुरेश कुमार छीपा के रूप में उसकी पहचान की गई है. बता दें कि पुलिस ने मृतका के शव को बाड़मेर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है. परिजनों की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.