ETV Bharat / state

बाड़मेर : केंद्र सरकार की निजीकरण की नीति का विरोध, सरकारी बैंकों के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर - यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन

बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को बाड़मेर में भी बैंक कर्मचारियों ने बैंकों के निजीकरण को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसके कारण बैंकों पर ताले लगे रहे और उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Privatization of banks, Bank employees are on strike, बैंकों के निजीकरण का मामला
बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारी कर रहे हड़ताल
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:53 PM IST

बाड़मेर. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले देशभर में लाखों कर्मचारी पिछले महीने भर से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आज से देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसके तहत राजस्थान के बाड़मेर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारी हड़ताल पर रहे और बैंकों पर ताले लगे नजर आए जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारी कर रहे हड़ताल

दो सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध और कई अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बाड़मेर संयोजक गोपाल सिंह चौधरी के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्टेशन रोड शाखा के आगे सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया. वहीं सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल में होने की बैंकों में सन्नाटा पसरा नजर आया तो उपभोक्ताओं को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बाड़मेर संयोजक गोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस के 10 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पिछले महीने भर से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं यूनियन की ओर से देश भर में सोमवार और मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया गया है जिसके तहत आज सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

Privatization of banks, Bank employees are on strike, बैंकों के निजीकरण का मामला
बैंक कर्मचारी कर रहे हड़ताल

पढ़ें- बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बजट में दो सरकारी बैंकों के निजी करण का ऐलान किया गया था. जिसका कर्मचारी यूनियन की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जो कर्मचारियों के साथ आमजन के हित के लिए सही नहीं है. गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद थे. इसी तरह सरकारी बैंकों का कामकाज लगातार 4 दिन तक ठप रहेगा.

बाड़मेर. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले देशभर में लाखों कर्मचारी पिछले महीने भर से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आज से देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसके तहत राजस्थान के बाड़मेर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारी हड़ताल पर रहे और बैंकों पर ताले लगे नजर आए जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बैंकों के निजीकरण को लेकर बैंक कर्मचारी कर रहे हड़ताल

दो सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध और कई अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बाड़मेर संयोजक गोपाल सिंह चौधरी के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्टेशन रोड शाखा के आगे सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया. वहीं सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल में होने की बैंकों में सन्नाटा पसरा नजर आया तो उपभोक्ताओं को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बाड़मेर संयोजक गोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस के 10 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पिछले महीने भर से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं यूनियन की ओर से देश भर में सोमवार और मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया गया है जिसके तहत आज सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं.

Privatization of banks, Bank employees are on strike, बैंकों के निजीकरण का मामला
बैंक कर्मचारी कर रहे हड़ताल

पढ़ें- बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बजट में दो सरकारी बैंकों के निजी करण का ऐलान किया गया था. जिसका कर्मचारी यूनियन की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जो कर्मचारियों के साथ आमजन के हित के लिए सही नहीं है. गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद थे. इसी तरह सरकारी बैंकों का कामकाज लगातार 4 दिन तक ठप रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.