बाड़मेर. केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले देशभर में लाखों कर्मचारी पिछले महीने भर से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आज से देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसके तहत राजस्थान के बाड़मेर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के कर्मचारी हड़ताल पर रहे और बैंकों पर ताले लगे नजर आए जिससे उपभोक्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
दो सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के विरोध और कई अन्य मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बाड़मेर संयोजक गोपाल सिंह चौधरी के नेतृत्व में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्टेशन रोड शाखा के आगे सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया. वहीं सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की हड़ताल में होने की बैंकों में सन्नाटा पसरा नजर आया तो उपभोक्ताओं को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बाड़मेर संयोजक गोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियंस के 10 लाख कर्मचारी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पिछले महीने भर से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं यूनियन की ओर से देश भर में सोमवार और मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया गया है जिसके तहत आज सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
पढ़ें- बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आने से कार सवार 4 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बजट में दो सरकारी बैंकों के निजी करण का ऐलान किया गया था. जिसका कर्मचारी यूनियन की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जो कर्मचारियों के साथ आमजन के हित के लिए सही नहीं है. गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को भी बैंक बंद थे. इसी तरह सरकारी बैंकों का कामकाज लगातार 4 दिन तक ठप रहेगा.