बालोतरा (बाड़मेर). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के आयोजनों को लेकर कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग की ओर से 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह आयोजित करने को लेकर बालोतरा उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित हुई.
उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष को लेकर कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसके अंतर्गत ब्लॉक स्तर और उपखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. बैठक में नगरपरिषद आयुक्त रामकिशोर, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी आरआर सुथार, विजय सिंह, नरेंद्र परिहार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ेंः संस्कृत विश्वविद्यालय में होगा लागू CBCS सिस्टम, एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में किया गया निर्णय
अगस्त क्रांति के तहत ये होंगे कार्यक्रम आयोजित-
- 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां के पास 150 पौधारोपण कर गांधी वाटिका का निर्माण एवं पौधारोपण स्थल पर सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से आचार्य, विख्याता स्तर के इतिहास शिक्षक को मुख्य वक्ता के रूप में शामिल कर भारत छोड़ो आंदोलन पर विचार गोष्ठी का आयोजन.
- 10 अगस्त को स्वच्छ राजस्थान के अंतर्गत उपखण्ड के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सफाई कार्य जिसमें एनएनएस, एनसीसी स्काउट एवं गाइड को जोड़ते हुए समाजसेवकों को शामिल करना.
- 11 अगस्त को सफाईकर्मीयों एवं सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफाईकर्मीयों का सम्मान करना.
- 12 अगस्त पहला सुख निरोगी काया के अंतर्गत सोशल मीडिया के जरिए हेल्थ विशेषज्ञ के साथ विद्यालय एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को जानकारी देना. साथ ही रेडियो, एफएम, फेसबुक लाइव, के जरिए आमजन को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करना.
- 13 अगस्त को कोरोना वारियर्स महिलाओं के विभिन्न वर्गों, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी का सम्मान करना.
- 14 अगस्त को ऑनलाइन किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन.
- 15 अगस्त एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन.