बालोतरा (बाड़मेर). नेहरू यूथ कल्चर एंड वेलफेयर सोसायटी बालोतरा की तरफ से कला, संस्कृति, साहित्य का जिला स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन पुरातत्व विभाग जयपुर के सहयोग से और अखिल भारतीय लोक नृत्य की ओर से जिला स्तरीय भव्य समारोह का आयोजन नेहरू कॉलोनी में किया गया.
पश्चिम बंगाल के फाल्गुनी एंड पार्टी की तरफ से रावण वध की प्रस्तुति ,अजमेर किशनगढ़ के कलाकार वीरेंद्र सिंह की तरफ से चरी नृत्य, गुजराती कलाकारों की तरफ से गरबा रास गोप गुंजन की मन मोहक प्रस्तुति, मध्यप्रदेश के नईम खान एंड पार्टी की तरफ से अवध में जन्म लियो रघुरइया का आगाज किया गया. पाली पादरला के लीला देवी एंड पार्टी की तरफ से तेरहताली नृत्य की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह भाव विभोर होता दिखाई दिया. इसके बाद जाकिर खान एंड पार्टी की ओर के गोरबंद नखरालो और दमा दम मस्त कलंदर प्रस्तुत किया.
पढ़ेंः बाड़मेरः गुड़ामालानी में बिना अनुमति चल रहे बायोडीजल पंप को रसद विभाग की टीम ने किया सीज
वहीं, कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार डिंपल एंड पार्टी की तरफ से घूमर नृत्य को प्रस्तुत किया गया. लोक कला एवं संस्कृति के संवर्धन के क्षेत्र में कलाकारों की तरफ से उल्लेखनीय प्रस्तुतियां दी गई. वहीं, ऐसे कार्यक्रमों के कई फायदे भी है जैसे- अलग-अलग राज्यों के कलाकारों को समझने और सीखने का अवसर मिलता है और आमजन को स्वस्थ मनोरंजन के आनंद की प्राप्ति होती है.
पढ़ेंः बाड़मेर: भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर नामांकन में मची होड़, 14 लोगों ने भरा पर्चा
कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक विजेता सालगराम परिहार पार्षद गोविंदराम जीनगर, पार्षद महबूब खान, पूर्व पार्षद हनुमान मेघवाल, समाज सेवी ओम बांठिया ने कलाकारों के प्रदर्शन की सराहना की. नेहरू यूथ कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष उकाराम परिहार और संयोजक प्रेम सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय लोक नृत्य में चार राज्यों के जाने-माने कलाकारों के शानदार प्रदर्शन हजारों दर्शकों को मंत्र मुग्ध करने के साथ खूब तालियां बटोरी.