ETV Bharat / state

बाड़मेर: शहर में हथियारबंद महिला पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात, जाने वजह - Barmer News

बाड़मेर में दिपावाली पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने हथियारबंद महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया है. रात 10 बजे तक ये हथियारबंद पुलिसकर्मी बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात रहेंगी. ये महिला पुलिसकर्मी बाजारों में आवारा तत्वों के साथ ही मास्क की अनिवार्यता और दुकानों पर लगने वाली महिलाओं की भीड़ को भी नियंत्रित करेंगी.

हथियारबंद महिला पुलिसकर्मी तैनात, बाड़मेर न्यूज, barmer news
शहर में हथियारबंद महिला पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:29 AM IST

बाड़मेर. आगामी त्योहारों और शादियों की सीजन के चलते बाजार सजने लगे है. लोग कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स से लेकर घर की साज सज्जा के सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में देर शाम तक बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हर कोई त्योहारों की तैयारी में जुट गया है. जिसे देखते हुए जिले में पुलिस ने भी सर्तकता बढ़ा दी है.

शहर में हथियारबंद महिला पुलिसकर्मी

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने और शहर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 30 महिला कांस्टेबलों को त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए हथियारों के साथ तैनात किया है. शहर के बड़े प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर महिला पुलिस कांस्टेबल गश्त करती नजर आ रही हैं.

शहर के अहिंसा सर्किल, गांधी चौक, सुभाष चौक, कल्याणपुरा, माल गोदाम रोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर शाम को 5 बजे से रात 10 बजे तक पुलिस के हथियारबंद गश्त पर रहेगी. वही त्यौहारी सीजन के भीड़भाड़ के बीच महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं पर भी इन हथियारबंद महिलाओं पुलिसकर्मियों की कड़ी नजर रहेगी. आरोपियों के साथ रोमियों प्रवृति के युवाओं पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.

ये पढ़ें: रिश्वत लेते मकराना नगर परिषद आयुक्त गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी 2.50 लाख की घूस

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आगामी त्यौहार और शादियों की सीजन के चलते बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. शहर में ज्वेलर्स की दुकान बड़े बड़े शोरूम और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान जहां महिलाओं का ज्यादा आना जाना होता है, ऐसे में उनकी सुरक्षा में वहां पर हथियारबंद महिला पुलिसकर्मी गश्त पर लगाए गए हैं. साथ ही कोविड- 19 गाइडलाइन के अनुसार मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है.

बाड़मेर. आगामी त्योहारों और शादियों की सीजन के चलते बाजार सजने लगे है. लोग कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स से लेकर घर की साज सज्जा के सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में देर शाम तक बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. हर कोई त्योहारों की तैयारी में जुट गया है. जिसे देखते हुए जिले में पुलिस ने भी सर्तकता बढ़ा दी है.

शहर में हथियारबंद महिला पुलिसकर्मी

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाने और शहर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 30 महिला कांस्टेबलों को त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए हथियारों के साथ तैनात किया है. शहर के बड़े प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर महिला पुलिस कांस्टेबल गश्त करती नजर आ रही हैं.

शहर के अहिंसा सर्किल, गांधी चौक, सुभाष चौक, कल्याणपुरा, माल गोदाम रोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर शाम को 5 बजे से रात 10 बजे तक पुलिस के हथियारबंद गश्त पर रहेगी. वही त्यौहारी सीजन के भीड़भाड़ के बीच महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाली अप्रिय घटनाओं पर भी इन हथियारबंद महिलाओं पुलिसकर्मियों की कड़ी नजर रहेगी. आरोपियों के साथ रोमियों प्रवृति के युवाओं पर भी लगाम लगाई जा सकेगी.

ये पढ़ें: रिश्वत लेते मकराना नगर परिषद आयुक्त गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी 2.50 लाख की घूस

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आगामी त्यौहार और शादियों की सीजन के चलते बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. शहर में ज्वेलर्स की दुकान बड़े बड़े शोरूम और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थान जहां महिलाओं का ज्यादा आना जाना होता है, ऐसे में उनकी सुरक्षा में वहां पर हथियारबंद महिला पुलिसकर्मी गश्त पर लगाए गए हैं. साथ ही कोविड- 19 गाइडलाइन के अनुसार मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.