बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र में दूसरा कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बाड़मेर जिले के कल्याणपुर पंचायत समिति के जाखड़ो की ढाणी ग्वाला नाडा का निवासी ओमाराम बुधवार को डोली टोल नाके पर पहुंचा था. जंहा उसको सीधे मथुरादास अस्पताल जोधपुर भेज गया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है.
यह भी पढ़ें- फलों का राजा 'आम'...तो आया लेकिन खरीददार नहीं, दुकानदारों पर रोजी-रोटी का संकट
बता दें कि ओमाराम महाराष्ट्र के धारवी से दो दिन पहले एक ट्रक में सवार होकर जोधपुर आया था, जिसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को मिली थी. उसके बाद से चिकितसा टीम द्वारा लगातार उसको फॉलो किया जा रहा था. जोधपुर पहुंचने के बाद ओमाराम बाइक के जरिए अपने गांव आ रहा था. इस दौरान डोली टोल नाके पर चिकित्सा और पुलिस द्वारा उसको वंही से जोधपुर भेज दिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: कोरोना काल में अब तक जयपुर ट्रैफिक ने जब्त किए 11 हजार वाहन, निलंबित किए जाएंगे चालकों के लाइसेंस
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रासाराम सुथार ने बताया कि इसके आने की सूचना हमे पहले ही मिल गई थी कि ओमाराम महाराष्ट्र के धारवी से अपने गांव आ रहा है. इस दौरान डोली टोल नाके पर पहुंचने पर उसको सीधे ही टोल नाके पर मौजूद एम्बुलेंस के जरिए जोधपुर मथुरादास अस्पताल भेजा गया है.