ETV Bharat / state

घर है या बगिया...कबाड़ से जुगाड़ कर कुदरत को संजो रहे बाड़मेर के आनन्द, घर में हैं 800 से ज्यादा पौधे

बाड़मेर में रहने वाले आनंद महेश्वरी का प्रकृति प्रेम क्षेत्र के लोगों के चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका घर किसी बगिया से कम नहीं दिखता है, जहां कई किस्म के 800 से पौधे (800 plants in house by using waste material) लगे हुए हैं. खास बात ये है कि उन्होंने घर के कबाड़ से ये पौधों की अनोखी दुनिया बसाई है. पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : May 8, 2022, 11:00 PM IST

800 plants in house by using waste material
घर मेंं ही बनाया उपवन

बाड़मेर. कबाड़ के बेहतर उपयोग के कई किस्से और कहानियां आपने पहले भी सुनी होंगी लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बाड़मेर के एक ऐसे युवा की जिसने कबाड़ से कुदरत को संजोने का एक अनूठा प्रयास किया है. जिले के आनंद महेश्वरी का घर जो घर कम गार्डन (उपवन) ज्यादा लगता है. पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे इस घर में वर्तमान में 800 से ज्यादा पौधे (800 plants in house by using waste material) लगे हुए हैं. यह सभी पौधे वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर लगाए गए हैं. यही वजह है कि ये छोटी सी बगिया वाला घर इलाके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

हैरान हो गए...जी हां, घरेलू उपयोग में आने वाले वेस्ट मैटीरियल से पौधों के लिए खाद का निर्माण भी किया जाता है. युवा आनंद महेश्वरी ने इसकी पहल की और 8 साल की मेहनत के बाद यह घर पूरे शहर के लिए चर्चा और प्रेरणा का विषय बना हुआ है. आनंद ने अपने पूरे घर को ही गार्डन बना दिया है. घर में ऐसी कोई जगह नहीं बची है जहां पौधे न लगे हों. आमतौर पर यह देखा जाता है कि घर में नमकीन, सर्फ, पापड़, दूध की थैली या खाली कार्टन, टूटे पाइप को फेंक दिया करते हैं लेकिन आनंद महेश्वरी इन चीजों को व्यर्थ नहीं मानते.

घर मेंं ही बनाया उपवन

पढ़ें. भीलवाड़ा में देसी जुगाड़ से 'रसोई की बगिया' का निर्माण, जानें क्या है इसकी खासियत

आनंद को प्रकृति से ऐसा प्रेम है कि अनुपयोगी वस्तुओं में पूरे घर मे पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. आनंद के घर पर 800 से अधिक विभिन्न किस्मों के पौधे लगे हैं. घर के मुख्य द्वार से सीढ़ियां और छत से लेकर कमरे तक हर तरफ हरियाली ही नजर आती है. आनंद महेश्वरी बताते हैं कि घर में वेस्ट कुछ भी नहीं है. पौधे लगाने के लिए वे मटकी, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, थर्माकोल बॉक्स, प्लास्टिक के डिब्बे, नमकीन की थैली, पानी के केन, पॉली बैग पाइप, प्लास्टिक पाइप, टब आदि उपयोग करते है.

800 plants in house by using waste material
आनंद की अनूठी पहल

पढ़ें. भरतपुर में शाकुंतलम : दंपती ने घर के परिसर में बसा दिया पूरा जंगल..जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण बेमिसाल

इतना ही नहीं, पौधों में किचन वेस्ट, सूखी पत्तियां, चाय की पत्ती, गाय का गोबर आदि का उपयोग करके खाद बनाई जाती है. मां मंजू महेश्वरी बताती हैं कि आनन्द को बचपन से ही पौधे लगाने का शौक था. पहले गमले खरीद कर लाता था लेकिन बाद में घर की अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर उनमें पौधे लगाने लगा. हम सब मिलकर इन पौधों की बच्चों की तरह देखरेख करते हैं.

800 plants in house by using waste material
वेस्ट मैटीरियल से प्लांटेशन

पूरा परिवार करता है मदद
आनंद का पूरा परिवार प्रतिदिन घंटों इस उपवन की देखरेख करता है. घर की अनुपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा करने के बाद वे उनमें पौधे लगाते हैं. आनंद की बेटी भी स्कूल में छुट्टी होने पर इन पौधों की देखभाल करती है. वह बताती है कि उसे इन पौधों की देखभाल करके अच्छा लगता है और कई पौधों के नाम भी वह अच्छे से जानती है. पौधों को सुबह-शाम पानी देना या खाद आदि संबंधी तमाम काम में परिजन आनंद का पूरा सहयोग करते हैं ताकि यह उपवन हरा भरा रहे.

बाड़मेर. कबाड़ के बेहतर उपयोग के कई किस्से और कहानियां आपने पहले भी सुनी होंगी लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बाड़मेर के एक ऐसे युवा की जिसने कबाड़ से कुदरत को संजोने का एक अनूठा प्रयास किया है. जिले के आनंद महेश्वरी का घर जो घर कम गार्डन (उपवन) ज्यादा लगता है. पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दे रहे इस घर में वर्तमान में 800 से ज्यादा पौधे (800 plants in house by using waste material) लगे हुए हैं. यह सभी पौधे वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर लगाए गए हैं. यही वजह है कि ये छोटी सी बगिया वाला घर इलाके में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

हैरान हो गए...जी हां, घरेलू उपयोग में आने वाले वेस्ट मैटीरियल से पौधों के लिए खाद का निर्माण भी किया जाता है. युवा आनंद महेश्वरी ने इसकी पहल की और 8 साल की मेहनत के बाद यह घर पूरे शहर के लिए चर्चा और प्रेरणा का विषय बना हुआ है. आनंद ने अपने पूरे घर को ही गार्डन बना दिया है. घर में ऐसी कोई जगह नहीं बची है जहां पौधे न लगे हों. आमतौर पर यह देखा जाता है कि घर में नमकीन, सर्फ, पापड़, दूध की थैली या खाली कार्टन, टूटे पाइप को फेंक दिया करते हैं लेकिन आनंद महेश्वरी इन चीजों को व्यर्थ नहीं मानते.

घर मेंं ही बनाया उपवन

पढ़ें. भीलवाड़ा में देसी जुगाड़ से 'रसोई की बगिया' का निर्माण, जानें क्या है इसकी खासियत

आनंद को प्रकृति से ऐसा प्रेम है कि अनुपयोगी वस्तुओं में पूरे घर मे पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. आनंद के घर पर 800 से अधिक विभिन्न किस्मों के पौधे लगे हैं. घर के मुख्य द्वार से सीढ़ियां और छत से लेकर कमरे तक हर तरफ हरियाली ही नजर आती है. आनंद महेश्वरी बताते हैं कि घर में वेस्ट कुछ भी नहीं है. पौधे लगाने के लिए वे मटकी, कोल्ड ड्रिंक की बोतल, थर्माकोल बॉक्स, प्लास्टिक के डिब्बे, नमकीन की थैली, पानी के केन, पॉली बैग पाइप, प्लास्टिक पाइप, टब आदि उपयोग करते है.

800 plants in house by using waste material
आनंद की अनूठी पहल

पढ़ें. भरतपुर में शाकुंतलम : दंपती ने घर के परिसर में बसा दिया पूरा जंगल..जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण बेमिसाल

इतना ही नहीं, पौधों में किचन वेस्ट, सूखी पत्तियां, चाय की पत्ती, गाय का गोबर आदि का उपयोग करके खाद बनाई जाती है. मां मंजू महेश्वरी बताती हैं कि आनन्द को बचपन से ही पौधे लगाने का शौक था. पहले गमले खरीद कर लाता था लेकिन बाद में घर की अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग कर उनमें पौधे लगाने लगा. हम सब मिलकर इन पौधों की बच्चों की तरह देखरेख करते हैं.

800 plants in house by using waste material
वेस्ट मैटीरियल से प्लांटेशन

पूरा परिवार करता है मदद
आनंद का पूरा परिवार प्रतिदिन घंटों इस उपवन की देखरेख करता है. घर की अनुपयोगी वस्तुओं को इकट्ठा करने के बाद वे उनमें पौधे लगाते हैं. आनंद की बेटी भी स्कूल में छुट्टी होने पर इन पौधों की देखभाल करती है. वह बताती है कि उसे इन पौधों की देखभाल करके अच्छा लगता है और कई पौधों के नाम भी वह अच्छे से जानती है. पौधों को सुबह-शाम पानी देना या खाद आदि संबंधी तमाम काम में परिजन आनंद का पूरा सहयोग करते हैं ताकि यह उपवन हरा भरा रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.