बाड़मेर. अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के एक सांसद ने बाड़मेर के शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय निर्वाचित रविंद्र सिंह भाटी को पत्र लिखकर बधाई दी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि 26 वर्ष की कम उम्र में विधायक बने हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. शिव विधायक भाटी ने भी अमेरिकी सांसद थानेदार का आभार व्यक्त किया.
विधानसभा चुनाव-2023 में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट रही. छात्र राजनीति के जरिए पहचान बनाने वाले 26 वर्षीय युवा रविंद्र सिंह भाटी को चुनाव से पहले भाजपा ने पार्टी में शामिल किया, लेकिन टिकट नहीं दिया. इसके बाद बगावत करते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत का परचम लहरा दिया.
चुनाव से पहले शिव विधानसभा सीट पर पूरे प्रदेश की निगाहें थी. वहीं, रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय विधायक निर्वाचित होने के बाद अब और अधिक सुर्खियों में आ गए हैं. अमेरिका के एक सांसद थानेदार ने ई-मेल के जरिए रविंद्र सिंह भाटी को पत्र लिखकर जीत के लिए बधाई दी है. अमेरिकी सांसद थानेदार ने पत्र में आगे लिखा है कि रविंद्र सिंह भाटी 26 साल की का कम उम्र में विधायक बने हैं, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.
-
I express my sincere gratitude for the Proclamation Letter presented by the honorable US Congressman Shri Thanedar at the event organized by the Federation of Indian–Americans, New England, in the city of Boston, USA, yesterday. The commendable initiatives undertaken by Shri… pic.twitter.com/J0QWUMrOJl
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) December 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I express my sincere gratitude for the Proclamation Letter presented by the honorable US Congressman Shri Thanedar at the event organized by the Federation of Indian–Americans, New England, in the city of Boston, USA, yesterday. The commendable initiatives undertaken by Shri… pic.twitter.com/J0QWUMrOJl
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) December 11, 2023I express my sincere gratitude for the Proclamation Letter presented by the honorable US Congressman Shri Thanedar at the event organized by the Federation of Indian–Americans, New England, in the city of Boston, USA, yesterday. The commendable initiatives undertaken by Shri… pic.twitter.com/J0QWUMrOJl
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) December 11, 2023
अमेरीकी संसद करेगी सम्मानित : उन्होंने लिखा है कि भाटी अटूट जुनून के साथ राष्ट्रीय दलों की संबद्धता को पार कर चमकता हुआ नजर आ रहा है. इस तरह युवाओं की लोकतंत्र के उत्सव में सक्रियता आधुनिकीकरण में योगदान के लिए प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने लिखा कि अमेरिकी संसद भाटी को सेवा के प्रति अटूट समर्पण के लिए सम्मानित करेगी. शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर ट्वीट कर अमेरिकी सांसद थानेदार का आभार व्यक्त किया है.