बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार की शाम को कवास के पास सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार भाई और बहन की मौत हो गई थी जिसके बाद गांव के साथ परिवार और समाज के लोग मोर्चरी के रात से ही धरने पर बैठ गए थे. करीब 12 घंटे बाद अब इस मामले में कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के साथ ही अन्य लोगों से आर्थिक मदद दिलाने के ऐलान के बाद धरना समाप्त किया है.
जानकारी के अनुसार खेताराम और उनकी बहन अपने गांव पुनमो की ढाणी अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित सिटी बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे खेताराम की मौके पर मौत हो गई. वहीं बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिवार गांव-समाज के लोगों ने मोर्चरी के बाहर रात से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही मुआवजे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
पढ़ें. बाड़मेर: बाइक सवार भाई-बहन को बस ने मारी टक्कर, भाई की मौत.. बहन अस्पताल में भर्ती
इसके बाद प्रशासन के दखल के बाद कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन धरना स्थल पर पहुंचे और लोगों से समझाइश करने के साथ ही सरकार की ओर से दोनों को एक-एक लाख रुपये और स्वयं की ओर से 25-25 हजार रुपये की सहायता साथ ही अन्य कई भामाशाह से सहयोग राशि की घोषणा के बाद धरना-प्रदर्शन को समाप्त करवाया. मेवाराम जैन के मुताबिक परिवार की आर्थिक मदद के लिए लोगों से भी अपील करता हूं. बस वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
नागाणा थाना अधिकारी नरपत दान के अनुसार बाइक पर सवार भाई बहन को बस में टक्कर मार दी थी. बस को रात जब्त कर दोनों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.