बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में भी एक युवक के साथ नागौर जैसी अमानवीय घटना सामने आई है. कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर उसके गुप्तांग में सरिया डाल दी. जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है.
इस मामले में अब पीड़ित के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर आरोपियों ने उसके गुप्तांग में लोहे का सरिया डाल दिया. लेकिन इस मामले में अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने से इनकार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.