बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना पंचायत समिति के AEN सोहन लाल सुथार को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी ने सोहन लाल सुथार के अन्य ठिकानों पर भी छापामारी शुरू कर दी है. एसीबी के जोधपुर ASP दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी की सूचना पर आज कार्रवाई करते हुए धोरीमन्ना पंचायत समिति के AEN सोहन लाल सुथार को 5 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.
सोहन लाल इस मामले में 13 लाख रुपए की रिश्वत पहले से ही ले चुका है. सिक्योरिटी डिपॉजिट छुड़वाने की एवज में सोहन लाल ने रिश्वत मांगी थी. ठेकेदार की शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई की गई है. सोहन लाल के अन्य ठिकानों पर कार्रवाई जारी है.
ACB डीजी बी.एल. सोनी और एडीजी दिनेश एएनएम के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इतनी बड़ी मात्रा में रिश्वत लेने की राशि रंगे हाथों पकड़ने के बाद पंचायत समिति में जबरदस्त तरीके से हड़कंप मच गया है. एसीबी की कार्रवाई जारी है.