बालोतरा (बाड़मेर). उपखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है. गुरुवार को भी उपखंड क्षेत्र में 33 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.
प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलराजसिंह पंवार ने बताया कि गुरुवार को तीन व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. ये लोग दूसरे प्रदेशों की यात्रा करके उपखंड क्षेत्र में अपने घर लौटे थे. इनके गांवों में जा कर स्क्रीनिंग कर रही टीम ने इन लोगों को जांच के लिए भेजा है.
पढ़ें- 'कोरोना की दवाई एहतियात है...' गाकर राजसमंद की दो बहनों ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश
उन्होंने बताया कि, क्षेत्र में स्क्रीनिंग का भी आंकड़ा लगातार घट रहा है. उपखण्ड क्षेत्र में अभी तक कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इन व्यक्तियों को जांच रिपोर्ट आने तक आईसोलेशन में रखा गया है.