ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर का असर : कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए पैसे मांगने वाले दो कार्मिकों को हटाया

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 12:16 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर में 2 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित की मौत के बाद अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने शव के अंतिम संस्कार को लेकर मृतक के परिजनों से रुपयों की मांग की थी. श्मशान विकास समिति के ध्यान में मामला आने के बाद प्रशासन से इसकी शिकायत की गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद रुपये मांगने वाले दोनों कार्मिकों को वहां से हटाकर उनका कार्यक्षेत्र बदल दिया गया है.

infected dead body in barmer
अंतिम संस्कार के लिए पैसे मांगने पर कार्रवाई

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 2 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित की मौत के बाद जिला अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने शव के अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों से रुपयों की मांग की थी. इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद आयुक्त और अस्पताल अधीक्षक को तथ्य जुटाकर अमानवीय कृत्य करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

ईटीवी भारत की खबर का असर...

जिला कलेक्टर से मिले आदेशों की पालना में जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसुरिया ने शव के अंतिम संस्कार की एवज में रुपये मांगने वाले दोनों कार्मिकों का कार्यक्षेत्र बदलकर सीएमएचओ कार्यालय कर दिया है और इन दोनों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए है.

पढ़ें : मानवता शर्मसार : कोरोना संक्रमित की देह का अंतिम संस्कार करने के लिए 25 हजार की मांग...पैसों के अभाव दूसरे दिन हुआ अंतिम संस्कार

यह था मामला...

हरियाणा निवासी मृतक मुकेश कुमार पुत्र ताराचंद ब्राह्मण अपनी अध्यापक पत्नी के साथ शहर के इंद्रा कॉलोनी में निवासरत था. कुछ दिन पूर्व उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका जिला अस्पताल में चल रहा था और शनिवार को इलाज के दौरान संक्रमित मुकेश की मौत हो गई. जिसके अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल के कार्मिकों ने 25 हजार रुपये की मांग की थी और डी-फ्रीजर में शव रखने के लिए उसके परिजनों से 2 हजार रुपये वसूल भी किए थे.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 2 दिन पूर्व कोरोना संक्रमित की मौत के बाद जिला अस्पताल के कुछ कार्मिकों ने शव के अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों से रुपयों की मांग की थी. इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए नगर परिषद आयुक्त और अस्पताल अधीक्षक को तथ्य जुटाकर अमानवीय कृत्य करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था.

ईटीवी भारत की खबर का असर...

जिला कलेक्टर से मिले आदेशों की पालना में जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. बीएल मंसुरिया ने शव के अंतिम संस्कार की एवज में रुपये मांगने वाले दोनों कार्मिकों का कार्यक्षेत्र बदलकर सीएमएचओ कार्यालय कर दिया है और इन दोनों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए है.

पढ़ें : मानवता शर्मसार : कोरोना संक्रमित की देह का अंतिम संस्कार करने के लिए 25 हजार की मांग...पैसों के अभाव दूसरे दिन हुआ अंतिम संस्कार

यह था मामला...

हरियाणा निवासी मृतक मुकेश कुमार पुत्र ताराचंद ब्राह्मण अपनी अध्यापक पत्नी के साथ शहर के इंद्रा कॉलोनी में निवासरत था. कुछ दिन पूर्व उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका जिला अस्पताल में चल रहा था और शनिवार को इलाज के दौरान संक्रमित मुकेश की मौत हो गई. जिसके अंतिम संस्कार के लिए अस्पताल के कार्मिकों ने 25 हजार रुपये की मांग की थी और डी-फ्रीजर में शव रखने के लिए उसके परिजनों से 2 हजार रुपये वसूल भी किए थे.

Last Updated : Apr 27, 2021, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.