ETV Bharat / state

बाड़मेर: 15 लाख कीमत के सोने चांदी के गहने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार - Crime in Barmer

बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर अब पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. 15 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चुराने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर जिले में अपराध, सोने चांदी के आभूषण, Jewelry stolen in Barmer, Crime in rajasthan, Crime in Barmer, District Gold Silver Jewelry
15 लाख कीमत के सोने चांदी के गहने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:50 PM IST

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं के बाद चोरी की वारदातों का खुलासा करने को लेकर पुलिस ने कई टीमों का गठन कर अरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. बुधवार को गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी थाने में दर्ज एक प्रकरण में पुलिस ने 15 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चुराने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एसपी आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरजीटी के थानाधिकारी महेंद्र सिरवी पुलिस टीम की तरफ से घर में घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सोने के करीब 19 तोला गहने और चांदी के करीब 265 तौला गहने चोरी करने वाले मुख्य आरोपी दमाराम जाट को गिरफ्तार किया.

आरोपी के कब्जे से करीब 16 तौला सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक बांकि के और आभूषणों के लिए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चांदी के जेवरात होडू गांव में नरपत कुमार को बेच दिया है. पुलिस ने नरपत को भी दस्तयाब कर चुकी है और पूछताछ में उसने गहने खरीदने की बात कबूल कर ली है.

ये भी पढ़ें: स्थानीय स्तर पर मजदूरी नाम की चीज नहीं है, जिसके चलते लोग गुजरात पलायन कर रहे हैं: भीमा भाई डामोर

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, बोले- तत्काल बहाल किए जाएं पंचायतों के वित्तीय अधिकार

कबूल करने पर नरपत कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से पुलिस ने करीब एक किलो चांदी की ढैली बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और भी ऐसी वारदातों का पता लगाया जा सके. अगर पुलिस की मानें तो आने वाले दिनों में ऐसी और भी कई वारदातों को खुलासा हो सकता है क्योंकि अब ऐसा कार्रवाई होती रहेंगी.

गुड़ामालानी (बाड़मेर). जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरी की घटनाओं के बाद चोरी की वारदातों का खुलासा करने को लेकर पुलिस ने कई टीमों का गठन कर अरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. बुधवार को गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी थाने में दर्ज एक प्रकरण में पुलिस ने 15 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चुराने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

एसपी आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरजीटी के थानाधिकारी महेंद्र सिरवी पुलिस टीम की तरफ से घर में घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सोने के करीब 19 तोला गहने और चांदी के करीब 265 तौला गहने चोरी करने वाले मुख्य आरोपी दमाराम जाट को गिरफ्तार किया.

आरोपी के कब्जे से करीब 16 तौला सोने के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक बांकि के और आभूषणों के लिए आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि चांदी के जेवरात होडू गांव में नरपत कुमार को बेच दिया है. पुलिस ने नरपत को भी दस्तयाब कर चुकी है और पूछताछ में उसने गहने खरीदने की बात कबूल कर ली है.

ये भी पढ़ें: स्थानीय स्तर पर मजदूरी नाम की चीज नहीं है, जिसके चलते लोग गुजरात पलायन कर रहे हैं: भीमा भाई डामोर

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ विधायक ने सीएम को लिखा पत्र, बोले- तत्काल बहाल किए जाएं पंचायतों के वित्तीय अधिकार

कबूल करने पर नरपत कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से पुलिस ने करीब एक किलो चांदी की ढैली बरामद की है. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि और भी ऐसी वारदातों का पता लगाया जा सके. अगर पुलिस की मानें तो आने वाले दिनों में ऐसी और भी कई वारदातों को खुलासा हो सकता है क्योंकि अब ऐसा कार्रवाई होती रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.