ETV Bharat / state

बालोतराः रिफायनरी निर्माण कार्य के लिए निजी जमीन पर अवैध खुदाई का आरोप

पचपदरा रिफायनरी को लेकर आसपास क्षेत्रों में 50 से 60 फिट तक खुदाई की जा रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का आरोप लगाया है. एक महिला ने उसके निजी जमीन की खुदाई करने का आरोप लगाया है.

fillegal excavation on private land, निजी जमीन पर अवैध खुदाई, बाड़मेर न्यूज, barmer news
अवैध खुदाई का आरोप
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 3:49 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश की ऑयल रिफायनरी को लेकर पचपदरा और उसके आसपास क्षेत्रों में 50 से 60 फिट तक खुदाई की जा रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का आरोप लगाया जा रहा है. एक ग्रामीण महिला का आरोप है कि उसके निजी भूमि की भी खुदाई कर दी गई है. वहीं इस आरोप को लेकर क्षेत्र के एसडीएम का कहना है, कि मामले की जांच की जाएगी.

रिफाइनरी क्षेत्र में निजी जमीन पर अवैध खुदाई का आरोप

रिफायनरी में जमीन के समतलीकरण करण के साथ ही अन्य कार्यो में मिट्टी और रेत की खुदाई की जा रही है. इसको लेकर साजियाली ग्राम में एक जमीन की मालिकाना हक रखने वाली विधवा महिला ने उसकी जमीन में खुदाई करने का आरोप लगाया है.

ये पढ़ेंः स्पेशलः खतरे में नौनिहाल, जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्र

महिला ने बताया कि वो दिन में जमीन की रखवाली करती है. लेकिन रात में मेरी जमीन में अवैध खुदाई कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करावाया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर अवैध रूप से काम को अंजाम दिया जा रहा है.

वहीं मामले लेकर क्षेत्र के एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है. संबंधित मामले में जांच करवाई जाएगी. यहीं महिला का आरोप सही निकला तो कार्रवाई भी की जाएगी.

बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश की ऑयल रिफायनरी को लेकर पचपदरा और उसके आसपास क्षेत्रों में 50 से 60 फिट तक खुदाई की जा रही है. जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन का आरोप लगाया जा रहा है. एक ग्रामीण महिला का आरोप है कि उसके निजी भूमि की भी खुदाई कर दी गई है. वहीं इस आरोप को लेकर क्षेत्र के एसडीएम का कहना है, कि मामले की जांच की जाएगी.

रिफाइनरी क्षेत्र में निजी जमीन पर अवैध खुदाई का आरोप

रिफायनरी में जमीन के समतलीकरण करण के साथ ही अन्य कार्यो में मिट्टी और रेत की खुदाई की जा रही है. इसको लेकर साजियाली ग्राम में एक जमीन की मालिकाना हक रखने वाली विधवा महिला ने उसकी जमीन में खुदाई करने का आरोप लगाया है.

ये पढ़ेंः स्पेशलः खतरे में नौनिहाल, जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केंद्र

महिला ने बताया कि वो दिन में जमीन की रखवाली करती है. लेकिन रात में मेरी जमीन में अवैध खुदाई कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करावाया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. महिला का आरोप है कि उसकी जमीन पर अवैध रूप से काम को अंजाम दिया जा रहा है.

वहीं मामले लेकर क्षेत्र के एसडीएम रोहित कुमार ने बताया कि इस संबंध में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है. संबंधित मामले में जांच करवाई जाएगी. यहीं महिला का आरोप सही निकला तो कार्रवाई भी की जाएगी.

Intro:rj_bmr_rifayanri_me_ujdi_kokh_avbb_rjc10097



खास रिपोर्ट- प्रदेश का सुनहरा इतिहास लिखने वाली रिफायनरी की आड़ में खोदी जा रही धरती की कोख




बालोतरा-  रिफायनरी को लेकर बड़े बड़े दावे किए जा रहे है, देश के प्रधानमंत्री को लेकर मुख्यमंत्री तक स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की वकालत कर चुके है। लवणीय नगरी पचपदरा को बड़े सपने दिखाने के दावों पर ठेकेदार धरती की कोख उजाड़ने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। Body:पचपदरा व उसके आसपास क्षेत्रो में 50 से 60 फिट तक खुदाई की जा रही है। हालांकि ऐसा नही की किसी अधिकारी से छुपा है। सब कुछ, लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से दम तोड़ते नज़र आ रहे है। रिफायनरी के आसपास जमकर अवैध खनन किया जा रहा है। एसटीपी की आड़ में 50 से 60 फीट तक गहरी खुदाई कर बड़े पैमाने पर अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए है। बड़े पैमाने पर खोदे गए गड्ढे स्थानीय लोगो के लिए आफत बन सकते है। Conclusion:बता दे कि प्रदेश का ड्रीम प्रोजेक्ट जो नया कीर्तिमान स्थापित करने वाला, युवाओ को रोजगार देने के साथ, सरकार का बहुआयामी कार्य जो देश का सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाला थार की धरती से सोने उगलने वाली रिफायनरी का सपना अब साकार होगा। उससे पहले हकीकत से कुछ और ही परे नजर आ रहा है। रिफायनरी में जमीन के समतलीकरण करण के साथ ही अन्य कार्यो में मिट्टी व रेत की खुदाई की जा रही है लेकिन जब ईटीवी भारत की टीम वँहा पहुंची तो सब कुछ अलग ही नजरा देखने को मिला। वँहा साजियाली ग्राम में एक जमीन की मालिकाना हक रखने वाली विधवा महिला ने अपनी आप बीती सुनाई । उसका कहना था कि में मेरी जमीन की दिन में रखवाली कर रही हू। रात में मेरी जमीन में अवैध खुदाई कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए। प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन मेरी कोई नही सुन रहा है। अब मुझे किसी से कोई आस नही है। मेरी जमीन पर इस तरह अवैध रूप से काम को अंजाम दिया जा रहा है । अब में किसके पास जाऊ। बता दे कि रिफायनरी क्षेत्र में बड़े पैमाने में इस प्रकार एसटीपी की आड़ में 50 से 60 फीट तक गहरी खुदाई कर बड़े पैमाने पर अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए है। 



बाइट 1- गवरी देवी पीड़िता।
बाइट 2- ओमाराम ग्रामीण साजियाली।



 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.