बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद एक के बाद एक करके चार बार पलट कर सड़क से नीचे उतर कर बबूल की झाड़ियों में घुस गई. इतना ही नहीं, स्कॉर्पियो में सवार युवक का सिर धड़ से अलग होकर बबलू की झाड़ियों में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. मृतक युवक पेट्रोल पंप का संचालक बताया जा रहा है. जिले के सिणधरी थाना इलाके के बाड़मेर सड़क मार्ग पर गोलाई में शुक्रवार रात को बाड़मेर से सिणधरी की तरफ जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर चार बार पलट गई. इसके बाद स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर झाड़ियां में जाकर घुस गई. भीषण हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें : बाड़मेर में सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को डंपर ने कुचला, तीनों की मौत
इसके बाद जेसीबी की मदद से स्कॉर्पियो गाड़ी को झाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायलों को आनंद-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सिणधरी थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को बाड़मेर से सिणधरी की तरफ आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी लुणी नदी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में नोसर निवासी परबत सिंह उर्फ पिंटू बन्ना (35) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सिणधरी निवासी कमल सिंह और इन्द्रजीत सिंह घायल हो गए जिन्हें सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार चल रहा है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने में रखवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की शुरू कर दी है.