बाड़मेर. सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर के छात्रों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सभी नियमित छात्रों को स्कॉलरशिप दिलाने की मांग की. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को बताया कि छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में कटौती की जा रही है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक भोम सिंह सुंदरा ने बताया कि देश भर में सभी महाविद्यालयों में नियमित स्नातक स्तर के सभी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत हर साल 5 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है. लेकिन सत्र 2019-20 की छात्रवृत्ति अभी तक 70% विद्यार्थियों को नहीं दी गई है.
उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों के खाते में 3000 रुपए तक की छात्रवृत्ति जमा हुई है. सरकार ने 2 हजार रुपए की कटौती की है. जिसके चलते आज शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सभी नियमित छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर के बालोतरा में कोरोना से छठी मौत...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जोधपुर प्रांत के कार्य समिति के सदस्य प्रवीण सिंह मीठड़ी ने कहा कि कोरोना की वजह से सभी की आर्थिक हालत खराब है. ऐसे में छात्रवृत्ति ही विद्यार्थियों के लिए अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए मुख्य जरिया होता है. लेकिन सरकार ने छात्रों की छात्रवृत्ति में 2 हजार की कटौती कर कर दी है.