बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र में गत 23 दिसंबर को एक युवक को एक नाबालिग को घर से बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया था. इस मामले में कार्रवाई नहीं होने के चलते परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने उन्हें जल्द कार्रवाई होने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें- बाड़मेर: मतदाता सूची में नाम यथावत रखने की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने आए युवती के भाई ने बताया कि गत 23 दिसंबर को बाड़मेर शहर का एक नामजद युवक मेरी नाबालिद बहन को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है और मेरी बहन से घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, रुपए और दो मोबाइल फोन भी चुरा कर ले गया है. मेरे ओर से उक्त घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना शिव में दी गई, जिस पर पुलिस ने एफ आई आर संख्या 279 /2009 अपराध अंतर्गत आईपीसी की धारा 363 और 366 में दर्ज की है.