समदड़ी(बाड़मेर). जिले के समदड़ी कस्बे के विश्वकर्मा छात्रावास के एक कमरे में शुक्रवार को युवक का शव फंदे पर झूलता हुआ मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार युवक श्रवण (18) पुत्र डायाराम सुथार रामीनमूंगड़ा गांव का निवासी (Boy Committed suicide in Barmer) था. वह कस्बे के अजीत रोड पर एक हार्डवेयर की दुकान में काम करता था. मृतक अन्य साथियों के साथ छात्रावास में एक कमरा लेकर रहता था. बताया जा रहा है कि, दो दिन पहले श्रवण का दूसरा साथी किसी काम से अपने गांव गया था. इस बीच शुक्रवार सुबह श्रवण का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. घटना के बाद छात्रावास में मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद समदड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचित (Boy Committed suicide ) किया.
हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. घटना को लेकर पुलिस ने बताया की परिजनों की रिपोर्ट पर ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है.