ETV Bharat / state

बाड़मेर: गोली लगने से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार - barmer news

बाड़मेर के सिवाना में मंगलवार को देवन्दी गांव में युवक की गोली लगने से मौत हो गई, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Subhash Chandra, बाड़मेर की खबर
गोली लगने से युवक की हुई मौत
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:55 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना क्षेत्र के देवन्दी गांव में सोमवार की रात को गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. जिसको लेकर सिवाना पुलिस ने हत्या धारा 304 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट और 3(2)(ट) एसएसी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गोली लगने से युवक की हुई मौत

वहीं, घटना को लेकर सुभाषचन्द्र वृताधिकारी वृत बालोतरा ने बताया कि सोमवार की रात को करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की देवन्दी गांव की सरहद में पृथ्वीसिंह पुत्र चतरसिंह निवासी सिवाना बेरे के आगे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. जिस्को लेकर सिवाना थानाधिकारी दाउद खां मय पुलिस जाब्ता देवन्दी सरहद में पृथ्वीसिंह के बेरे के आगे पहुंचा. जहां पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली.

पढ़ें- भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आवाप्त की गई भूमि का बाजार दरों में उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

चतरसिंह ने बताया कि यह लाश आदाराम पुत्र कस्तुराम भील निवासी देवन्दी की है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को आदाराम, जोराराम, रमेष रावणा राजपूत और पृथ्वीसिंह ने शराब पी और खाना खाने के बाद शिकार करने के लिए जा रहे थे. पृथ्वीसिंह के हाथ में बन्दुक थी. तब गेट के बाहर पृथ्वीसिंह के हाथ से अचानक फायर हो गया. बन्दुक के छर्रे आदाराम के लगने से आदाराम की मृत्यु हो गयी.

इस घटना को मृतक के भाई रमेश कुमार पुत्र कस्तुराराम जाति भील निवासी देवन्दी ने लिखित में रिपोर्ट पेश कर दी. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 304 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट एंव 3(2)(ट) एसएसी/एसटी एक्ट मे मामला दर्ज कर वृताधिकारी वृत बालोतरा की ओर से जांच शुरू की.

कुछ ही घंटों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में-

वहीं, घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शरद चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुए सुभाषचन्द्र वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन और थानाधिकारी दाउद खां के नेतृत्व मे एक विषेश टीम का गठन कर घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- बाड़मेरः टीड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग, भाजपा ने केंद्रीय अध्ययन दल को सौंपा ज्ञापन

सिवाना पुलिस टीम की ओर से आरोपी पृथ्वीसिंह पुत्र चतरसिंह जाति राजपूत निवासी देवन्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की. मुलजिम ने पुछताछ पर शराब की पार्टी करने के बाद शिकार करते जाते समय अपनी बन्दुक से अचानक ट्रिगर दबने से पास मे खड़े आदाराम के पेट में छर्रे लगने से आदाराम की मृत्यु होना स्वीकार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक टोपीदार बन्दुक बरामद की है.

सिवाना (बाड़मेर). जिले में सिवाना क्षेत्र के देवन्दी गांव में सोमवार की रात को गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी. जिसको लेकर सिवाना पुलिस ने हत्या धारा 304 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट और 3(2)(ट) एसएसी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गोली लगने से युवक की हुई मौत

वहीं, घटना को लेकर सुभाषचन्द्र वृताधिकारी वृत बालोतरा ने बताया कि सोमवार की रात को करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की देवन्दी गांव की सरहद में पृथ्वीसिंह पुत्र चतरसिंह निवासी सिवाना बेरे के आगे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है. जिस्को लेकर सिवाना थानाधिकारी दाउद खां मय पुलिस जाब्ता देवन्दी सरहद में पृथ्वीसिंह के बेरे के आगे पहुंचा. जहां पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली.

पढ़ें- भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत आवाप्त की गई भूमि का बाजार दरों में उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

चतरसिंह ने बताया कि यह लाश आदाराम पुत्र कस्तुराम भील निवासी देवन्दी की है. साथ ही उन्होंने बताया कि मंगलवार को आदाराम, जोराराम, रमेष रावणा राजपूत और पृथ्वीसिंह ने शराब पी और खाना खाने के बाद शिकार करने के लिए जा रहे थे. पृथ्वीसिंह के हाथ में बन्दुक थी. तब गेट के बाहर पृथ्वीसिंह के हाथ से अचानक फायर हो गया. बन्दुक के छर्रे आदाराम के लगने से आदाराम की मृत्यु हो गयी.

इस घटना को मृतक के भाई रमेश कुमार पुत्र कस्तुराराम जाति भील निवासी देवन्दी ने लिखित में रिपोर्ट पेश कर दी. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 304 भादस, 3/25 आर्म्स एक्ट एंव 3(2)(ट) एसएसी/एसटी एक्ट मे मामला दर्ज कर वृताधिकारी वृत बालोतरा की ओर से जांच शुरू की.

कुछ ही घंटों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में-

वहीं, घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर शरद चौधरी ने गम्भीरता से लेते हुए सुभाषचन्द्र वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन और थानाधिकारी दाउद खां के नेतृत्व मे एक विषेश टीम का गठन कर घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए.

पढ़ें- बाड़मेरः टीड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करवाने की मांग, भाजपा ने केंद्रीय अध्ययन दल को सौंपा ज्ञापन

सिवाना पुलिस टीम की ओर से आरोपी पृथ्वीसिंह पुत्र चतरसिंह जाति राजपूत निवासी देवन्दी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की. मुलजिम ने पुछताछ पर शराब की पार्टी करने के बाद शिकार करते जाते समय अपनी बन्दुक से अचानक ट्रिगर दबने से पास मे खड़े आदाराम के पेट में छर्रे लगने से आदाराम की मृत्यु होना स्वीकार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक टोपीदार बन्दुक बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.