बाड़मेर. जिले के पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की पहल हो चुकी है. 27 अगस्त को होने वाले इस चुनाव में 18 साल बाद ऐसा होगा कि कोई छात्रा प्रत्याशी रहेंगी. एबीवीपी ने जहां कमला चौधरी को, वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई ने दीपेंद्र जाखड़ को चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद के लिए उतारा है.
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी छात्रसंघ चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है. इस चुनाव के लिए दोनों छात्र संगठन जल्द ही शेष पदों पर प्रत्याशी की घोषणा कर देंगे. अभी तक शेष पैनल की घोषणा नहीं की गई है. पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के इतिहास में इससे पहले 2001 में एनएसयूआई ने जयश्री तापड़िया को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया था और इस बार एबीवीपी ने कमला चौधरी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है.
पढ़े- चोरों ने स्कूटर, बाइक से चुराया 2.60 लाख किग्रा चावल, CBI ने दर्ज की एफआईआर
दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी कमला चौधरी का कहना है कि छात्र हित उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. अपने पहले साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वे विद्यार्थियों की समस्या के निवारण के लिए वचनबद्ध है. उनका कहना है कि 27 तारीख को मतदान है, उससे पहले वे पीजी कॉलेज के प्रत्येक छात्र से रूबरू होगी.
पढ़े- कर्नाटक: विश्व धरोहर हंपी पर बाढ़ का खतरा, 17 जिलों में बाढ़ का कहर
वहीं, एनएसयूआई के तरफ से दीपेंद्र जाखड़ को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है. टिकट मिलने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में दीपेंद्र जाखड़ ने छात्र हित को सर्वोपरि बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं पर वह काम करेंगे. उन्होंने एनएसयूआई संगठन और प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए प्रत्येक व्यक्ति के हित में संघर्ष करने की बात कही.