बालोतरा (बाड़मेर). बालोतरा उपखण्ड में रविवार शाम ढलने से पूर्व आए धूल के बवंडर से दिन में ही अंधेरा छा गया. अचानक हर तरफ धूल का गुबार देखने को मिला. तेज हवा के साथ शुरू हुआ धूल का गुबार थोड़ी देर में तेजी के साथ शहर की तरफ बढ़ता नजर आया. जिससे सारा जनजीवन प्रभावित हो गया. लोग अपने अपने घरों में चले गए.
जानकारी के अनुसार बालोतरा, सिवाना व कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में रविवार को आंधी चली, जो धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई. बता दें कि क्षेत्र में तूफानी गति के साथ आए रेत के बवंडर से विजिबिलिटी भी कम हो गई. जिससे वाहन चालक सड़कों पर सुरक्षित स्थान देख कर रुक गए. वहीं बवंडर को आता देख लॉकडाउन की तय सीमा 6 बजे से पूर्व ही बाजार बंद हो गए.
पढ़ेंः जयपुर Central Jail और डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना का कहर, RAC के एक जवान की मौत
आपको बता दें कि देखते ही देखते बवंडर ने पूरे उपखण्ड क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया. करीब एक घंटे तक इसका असर नजर आया. मौसम विभाग की कोई चेतावनी नहीं होने के चलते आंधी के बाद लोग तूफान को लेकर आशंकित नजर आए. जानकारों ने बताया कि रेगिस्तान से उठने वाले ये धूल के बवंडर कई बार मीलों लम्बे होते हैं. ये बवंडर जिस तरफ से होकर गुजरते है वहां पर सिर्फ धूल ही धूल नजर आती है.