बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक शिक्षक व एक शिक्षिका को निलंबित किया है. इन दोनों पर अलग-अलग तरह के आरोप हैं. जिसके बाद इनके निलंबन के आदेश बाड़मेर प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से निकाले गए हैं. इनका मुख्यालय भी बदल दिया गया है. शिक्षक पर फर्जी अभ्यर्थी बनकर पटवारी परीक्षा (Patwari Exam 2021) में नकल करने का आरोप है. वहीं शिक्षिका पर तथ्य छिपाने का आरोप है.
हाल ही में पटवारी भर्ती परीक्षा में बाड़मेर (Barmer) जिले के कई शिक्षकों की भूमिका संदिग्ध नजर आई थी. जिसके बाद अब जांच के बाद शिक्षकों पर गाज गिरना शुरू हो गई है. सबसे पहली बाड़मेर प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश निकाल कर पटवार भर्ती परीक्षा (Patwari Exam 2021) में फर्जी अभ्यर्थी बनकर नकल कराने वाले शिक्षक बाबूलाल बिश्नोई को निलंबित कर दिया है. वही तथ्य छिपाकर नौकरी लेने वाली शिक्षिका सुलोचना को भी निलंबित कर दिया गया है जिसके बाद फर्जी वाले करने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.
प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार पटवारी प्रतियोगी परीक्षा (Patwari Exam 2021) में फर्जी अभ्यर्थी बिठाकर नकल करवाने के आरोप में बाबूलाल विश्नोई का निलंबन कर दिया गया है. वहीं अन्य आदेश निकाल कर शिक्षिका सुलोचना को शादी संबंधित जानकारी छिपाने को लेकर निलंबित किया गया है. दोनों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है और दोनों का मुख्यालय भी बदल दिया गया है.