बालोतरा (बाड़मेर). जिले के मंडली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक प्रेमी युगल ने सरकारी विद्यालय के टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बालोतरा उपखंड में गुरुवार को सरकारी स्कूल में बने पानी के टांके में प्रेमी युगल का शव मिला. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. परिजनों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन सामाजिक बंदिशों के चलते दोनों अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे. ऐसे में दोनों ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- जोधपुर में फांसी लगाकर व्यक्ति ने किया सुसाइड, वजह चौंकाने वाली है
थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि बागावास गांव की सरकारी विद्यालय में दो लोगों के गिरने की सूचना मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे और बॉडी को बाहर निकलवाया. उन्होंने बताया कि दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. युवती के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.