ETV Bharat / state

बाड़मेर: भीषण गर्मी में पानी के अभाव से 'रेगिस्तान के जहाज' की मौत

author img

By

Published : Jun 11, 2020, 6:25 PM IST

बाड़मेर के बागथल गांव में पानी के अभाव में एक ऊंट ने दम तोड़ दिया. इस ऊंट की मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं ऊंट की मौत के बाद भी कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा.

camel died in Barmer, बाड़मेर न्यूज
पानी के अभाव में एक ऊंट ने दम तोड़ा

बाड़मेर. जिले के बागथल गांव में पानी के अभाव में एक ऊंट ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद सरकार और प्रशासन के जलापूर्ति के बड़े-बड़े वादों की पोल खुलती दिखाई दे रही है. वहीं बागथल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीने में एक-दो बार ही पानी आता है.

पानी के अभाव में ऊंट ने दम तोड़ा

राजस्थान के रेगिस्तान में गर्मी के साथ ही यहां के सरहदी इलाकों में पानी को लेकर भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों के साथ-साथ पशुओं का भी हाल बेहाल हो गया है. पानी के अभाव में पशु दम तोड़ रहे हैं. ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है, जो बिना पानी के कई दिनों तक रह सकता है. अगर किसी ऊंट की पानी के अभाव में मौत हो जाती है, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेगिस्तानी इलाकों में इन दिनों पानी को लेकर कितने भयंकर हालात होंगे.

यह भी पढ़ें. सीआईडी जोन जोधपुर से सीमा चोपड़ा का हुआ तबादला

बागथल गांव में पिछले कई दिनों से पशुओं के पीने के लिए बनाई गई पानी की खेलियां सूखी पड़ी है. जहां एक ऊंट पानी की तलाश में पहुंचा. ऊंट को वहां पर भी पानी नहीं दिखा तो उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीने में एक-दो बार पानी आ रहा है. खेलियां सूखी होने की वजह से पशु भी दम तोड़ रहे हैं. गांव के कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी यहां पर नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, 18 लोगों पर मामला दर्ज

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे विभाग द्वारा वहां जल आपूर्ति नहीं की जाती है. पोकरण से आने वाली लिफ्ट कैनाल परियोजना के तहत वहां हर दो-तीन दिन बाद पानी की सप्लाई की जाती है. इस मामले को देखा जाए तो यहां पर विभागीय दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

बाड़मेर. जिले के बागथल गांव में पानी के अभाव में एक ऊंट ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया, जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद सरकार और प्रशासन के जलापूर्ति के बड़े-बड़े वादों की पोल खुलती दिखाई दे रही है. वहीं बागथल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीने में एक-दो बार ही पानी आता है.

पानी के अभाव में ऊंट ने दम तोड़ा

राजस्थान के रेगिस्तान में गर्मी के साथ ही यहां के सरहदी इलाकों में पानी को लेकर भारी समस्या उत्पन्न हो गई है. लोगों के साथ-साथ पशुओं का भी हाल बेहाल हो गया है. पानी के अभाव में पशु दम तोड़ रहे हैं. ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है, जो बिना पानी के कई दिनों तक रह सकता है. अगर किसी ऊंट की पानी के अभाव में मौत हो जाती है, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेगिस्तानी इलाकों में इन दिनों पानी को लेकर कितने भयंकर हालात होंगे.

यह भी पढ़ें. सीआईडी जोन जोधपुर से सीमा चोपड़ा का हुआ तबादला

बागथल गांव में पिछले कई दिनों से पशुओं के पीने के लिए बनाई गई पानी की खेलियां सूखी पड़ी है. जहां एक ऊंट पानी की तलाश में पहुंचा. ऊंट को वहां पर भी पानी नहीं दिखा तो उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में महीने में एक-दो बार पानी आ रहा है. खेलियां सूखी होने की वजह से पशु भी दम तोड़ रहे हैं. गांव के कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी यहां पर नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर: घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, 18 लोगों पर मामला दर्ज

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जब जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे विभाग द्वारा वहां जल आपूर्ति नहीं की जाती है. पोकरण से आने वाली लिफ्ट कैनाल परियोजना के तहत वहां हर दो-तीन दिन बाद पानी की सप्लाई की जाती है. इस मामले को देखा जाए तो यहां पर विभागीय दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.