बाड़मेर. जिले के पुलिस में भारी फेरबदल हुआ है. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करके 5 ASI, 28 हेड कांस्टेबल और 61 कांस्टेबल का तबादला किया है. कुल मिलाकर 94 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों के प्रशासनिक और स्वयं की प्रार्थना पत्र के आधार पर फिर बदल किया गया है.
पढ़ेंः RCA कार्यकारिणी की बैठक, टीम सिलेक्शन को लेकर समितियों की हुई घोषणा
कुल मिलाकर 94 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इस लिस्ट में ऐसे कई पुलिसकर्मी थे जो कि लंबे समय से थाने में बने हुए थे. जिसको लेकर लगातार शिकायतें भी सामने आ रही थी उनकी भी तबादले इस लिस्ट में किए गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने ही बाड़मेर जिले में सब इंस्पेक्टर से लेकर इस्पेक्टर के तबादले किए गए थे. उसके बाद से ही इस तरीके के कयास लगाए जा रहे थे कि ASI से लेकर कॉन्स्टेबल की लिस्ट कभी भी आ सकती है.