बाड़मेर. जिले के जसाई गांव निवासी एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने ही भतीजे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसपी आनंद शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पीड़ा बयां की है. साथ ही महिला ने मामला दर्ज कर आरोपी भतीजे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर एसपी आनंद शर्मा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- MBC आरक्षण मामले में कैबिनेट सब कमेटी का पुनर्गठन, बैंसला ने दिखाई आंख तो हिम्मत सिंह ने जताया आभार
दरअसल बाड़मेर जिले के जसाई गांव निवासी एक 85 वर्षीय बुजुर्ग केसर देवी के साथ उसका भतीज आए दिन मारपीट और गाली गलौज करता है. उसकी रोज-रोज की गाली गलौज से तंग आकर पीड़िता ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बयां कर बताया कि उसका भतीज उसके साथ गाली गलौज और मारपीट कर उसे परेशान करता है. कई बार समझाने के बावजूद भी वह नहीं मान रहा है और मारपीट पर उतारू हो जाता है.
ऐसे में अपने भतीजे की रोज-रोज की मारपीट से परेशान और आहत बुजुर्ग महिला ने मंगलवार को एसपी आनंद शर्मा के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पीड़ा बयां कर आरोपी भतीज के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर इस पूरे मामले को एसपी आनंद शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : विधायकों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक कोटा में मिला, मुंबई और कर्नाटक में फैल गई थी सनसनी
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही मेरे पति की मौत हो गई थी और मेरी कोई औलाद नहीं है. इसलिए मैं पिछले कई वर्षों से अपने पीहर में ही रह रही हूं, लेकिन अब मेरा भतीज इस उम्र में मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज करता है. उसकी रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर मजबूरन मुझे एसपी कार्यालय आना पड़ा और एसपी को ज्ञापन सौंपकर मैंने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि एसपी ने मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई करने की बात करने का आश्वासन दिया है.