बाड़मेर. जिले में कोरोना के मामले जैसै-जैसे तेजी से बढ़ रहा है. वैसे-वैसे अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है. ऐसे में शनिवार को बाड़मेर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला अस्पताल का दौरा किया.
इस दौरान कलेक्टर ने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति, बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए. जिससे ऑक्सीजन बेड की कमी की वजह से किसी की जान ना जाए. जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद जिला अस्पताल के पास ही स्थित बालिका छात्रावास को भी कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है.
पढ़ें: बाड़मेर में पिछले 24 घंटे में 409 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक की मौत हुई
उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने केयर्न के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा सहित कई अधिकारी के साथ बालिका छात्रावास में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं उपखण्ड अधिकारी की मौजूदगी में यहां 70 बेड लगाए जाने के साथ छात्रावास की दीवार तोड़कर एक अस्थायी मार्ग भी बनाया गया. उपखण्ड मजिस्ट्रेट ने मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को बालिका छात्रावास कोविड-अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ आवश्यक दवाईयों के स्टॉक के भी निर्देश दिए.
एसडीएम ने बताया कि जिलेभर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से स्थितियां विकट बनी हुई हैं. ऐसे में प्रशासन मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था के साथ चिकित्सा सेवाओं के विस्तार में जुटा हुआ है. बालिका छात्रावास को कोविड-19 के रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल के रूप में अधिकृत किया गया है. जहां जरूरत होने पर मरीजों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी.