बाड़मेर. राजस्थान सहित देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के साथ कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरहदी बाड़मेर में कोरोना संक्रमण के रोगियों में पिछले हफ्ते भर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जहां बाड़मेर में कोरोना के मरीजों ने सैकड़े का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं लगातार मिल रहे मरीजों के चलते जिले भर में संक्रमितों का आंकड़ा अब तक 114 पर पहुंच गया है.
जिले में पिछले चार दिनो में में 54 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं, जिसमें शनिवार को 6 नए कोरोना संक्रमित शामिल है. अप्रैल माह की बात करें तो अब तक 10 दिनों में 111 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमितों के बढ़ने के साथ ही बाड़मेर के बाजारों में लापरवाही चरम पर है. बाजारों में लोग मेडिकल एडवाइजरी को धत्ता बताते नजर आ रहे हैं. बाजारों से गुजरने वाले राहगीरों के साथ बाजारों के अधिकांश दुकानदार बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम भी हवा-हवाई होता नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसार! देवर, ससुर और मामा ससुर ने विवाहिता से किया गैंग रेप
सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई के अनुसार पिछले 1 हफ्ते से कोरोना रोगियों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले हफ्ते भर से प्रतिदिन 7-8 कोरोना रोगी जिले भर से सामने आ रहे हैं और अप्रैल माह में अब तक 111 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं. इससे जिले के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 114 पर पहुंच गई है. सीएमएचओ के अनुसार सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने और लापरवाहियों के चलते कोरोना संक्रमण में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में उन्होंने आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने और मास्क का उपयोग जरूर करने की अपील.