बालोतरा(बाड़मेर). जिले में अवैध गतिविधीयों की रोकथाम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशों की पालना पर बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह और वृत बालोतरा वृताधिकारी सुभाषचन्द्र खोजा ने बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने बुधवार को मूंगड़ा रोड़, बालोतरा पर स्थित आवासीय मकान व्हाईट हाउस में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए मेहबुब शाह मुसलमान वाडिया मस्जिद के पीछे और रुस्तम मुसलमान वाडिया मस्जिद के पीछे और जितेन्द्र सिन्धी नेहरू कोलोनी और दौलतराम जीनगर नेहरू कोलोनी, बालोतरा को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, पांच मोबाइल, एक एलईडी टीवी, एक केलकुलेटर, पांच बॉल पेन को जब्त किया गया है. थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि मेहबुब शाह की ओर से अपने उपरोक्त स्टाफ को बिठाकर आयोजित होने वाले प्रत्येक क्रिकेट मैचों में ग्राहकों को मोबाइल से दाव लगाकर जुआ खेलने का काम करता है. वहीं दांव लगाने वाले प्रत्येक ग्राहक का हिसाब किताब लेजर बुक में मेहबुब शाह रखता है.
पढ़ें: नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री लगाने वाला मास्टरमाइंड पूछताछ में उगल रहा कई राज
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दाव को लैपटॉप पर साॅफ्टवेयर के जरिए अपडेट करते रहते हैं. जिसके दूसरे दिन मैच का हिसाब किताब लेजर बुक में दर्ज किया जाता है. इस प्रकार उक्त चारों की ओर से बिना किसी वैध लाइसेंस व परमीट के मोबाइल के जरिए ग्राहकों से क्रिकेट मैचों पर दांव लगाकर एक को सदोष लाभ व अन्य को सदोष हानि पहूंचाना जुर्म धारा 3/4 आरपीजीओ की तारीफ में आने से अदम अदखाय जमानत के गिरफ्तार किया गया है. जिसके आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4 आरपीजीओ में इस्तगासा न्यायालय में पेश किया जाएगा.