ETV Bharat / state

सर्दी की दस्तक के साथ ही बाड़मेर में बढ़ रहा कोविड मरीजों का आंकड़ा, 34 नए केस सामने आए

बाड़मेर में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं. अब जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 5 हजार के करीब पहुंच चुका है. वहीं मौसम परिवर्तन के साथ ही बाड़मेर में कोरोना की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.

Barmer news, corona positive case, Covid Patients
बाड़मेर में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 10:42 PM IST

बाड़मेर. अब कोविड-19 का आंकड़ा 5 हजार के करीबन पहुंच चुका है. गुरुवार को बाड़मेर जिले में कुल 34 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. मौसम परिवर्तन के साथ ही बाड़मेर में कोरोना की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. यही वजह है कि कोविड ओपीडी में बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता नजर आ रहा है. सर्दी के मौसम की दस्तक के साथ ही बाड़मेर जिले में कोविड-19 ओपीडी में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है.

बाड़मेर में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं

बालिका छात्रावास में संचालित कोविड-19 ही में पहले 50 मरीजों के सैंपल लिए जा रहे थे. अब 120 से भी अधिक सैंपल ली जा रहे हैं. ऐसे में कोविड ओपीडी में बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता नजर आ रहा है. बाड़मेर जिले में कोविड-19 के 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं बाल मंदिर रोड स्थित बालिका छात्रावास में संचालित कोविड ओपीडी में सैंपलिंग के लिए मरीजों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई. कोविड ओपीडी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सक मरीजों में लक्षणों के आधार पर सैंपलिंग करते नजर आए.

बालिका छात्रावास कोविड ओपीडी के डॉ. विकास बुढ़ानिया ने बताया कि मौसम में परिवर्तन और शादियों की सीजन के चलते कोविड ओपीडी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. डॉ. बुढ़ानिया के अनुसार 50 से 60 लोगों की कोविड ओपीडी बढ़कर 120 रोगियों के पार पहुंच रही है, जो पिछले दिनों की अपेक्षा दोगुनी है. ऐसी स्थिति में लोगों को अधिक सचेत होने की आवश्यकता है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल एडवाइजरी का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों से परहेज करें और मास्क की अनिवार्यता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाए, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज

बता दें कि बाड़मेर जिले में गुरुवार को 34 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसके साथ जिले में कुल कोविड-19 का आंकड़ा 4696 तक पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस 241 हो गया है और अब तक 62 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है और जिले भर में अब तक करीब 80 हजार सैंपल लिए गए हैं.

बाड़मेर. अब कोविड-19 का आंकड़ा 5 हजार के करीबन पहुंच चुका है. गुरुवार को बाड़मेर जिले में कुल 34 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. मौसम परिवर्तन के साथ ही बाड़मेर में कोरोना की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. यही वजह है कि कोविड ओपीडी में बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता नजर आ रहा है. सर्दी के मौसम की दस्तक के साथ ही बाड़मेर जिले में कोविड-19 ओपीडी में लगातार बढ़ोतरी होती नजर आ रही है.

बाड़मेर में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं

बालिका छात्रावास में संचालित कोविड-19 ही में पहले 50 मरीजों के सैंपल लिए जा रहे थे. अब 120 से भी अधिक सैंपल ली जा रहे हैं. ऐसे में कोविड ओपीडी में बढ़ोतरी के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता नजर आ रहा है. बाड़मेर जिले में कोविड-19 के 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं बाल मंदिर रोड स्थित बालिका छात्रावास में संचालित कोविड ओपीडी में सैंपलिंग के लिए मरीजों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई. कोविड ओपीडी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सक मरीजों में लक्षणों के आधार पर सैंपलिंग करते नजर आए.

बालिका छात्रावास कोविड ओपीडी के डॉ. विकास बुढ़ानिया ने बताया कि मौसम में परिवर्तन और शादियों की सीजन के चलते कोविड ओपीडी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. डॉ. बुढ़ानिया के अनुसार 50 से 60 लोगों की कोविड ओपीडी बढ़कर 120 रोगियों के पार पहुंच रही है, जो पिछले दिनों की अपेक्षा दोगुनी है. ऐसी स्थिति में लोगों को अधिक सचेत होने की आवश्यकता है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग राज्य सरकार द्वारा जारी मेडिकल एडवाइजरी का पालन करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों से परहेज करें और मास्क की अनिवार्यता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाए, ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज

बता दें कि बाड़मेर जिले में गुरुवार को 34 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इसके साथ जिले में कुल कोविड-19 का आंकड़ा 4696 तक पहुंच गया है. वहीं एक्टिव केस 241 हो गया है और अब तक 62 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है और जिले भर में अब तक करीब 80 हजार सैंपल लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.