ETV Bharat / state

बाड़मेर में एक साथ आए कोरोना के 33 नए मामले, डॉक्टर भी आया चपेट में

बाड़मेर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में एक साथ 33 नए केस आए है. वहीं, इनमें एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसकी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है.

बाड़मेर में कोरोना,  barmer news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news,  कोरोना का कहर, corona cases in Barmer
डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 10:20 PM IST

बाड़मेर. कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बाड़मेर में लगातार एक के बाद एक बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को बाड़मेर में 33 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 30 मरीज बाड़मेर सिटी के हैं. वहीं, एक डिस्पेंसरी का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

बाड़मेर में एक साथ आए कोरोना के 33 नए मामले

बताया जा रहा है कि डॉक्टर की इस पूरे मामले में भारी लापरवाही सामने आ रही है. डॉक्टर ने सैंपल देने के बाद भी लगातार अपने घर और क्लीनिक में मरीजों का चेकअप किया है. डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डिस्पेंसरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई. लोगों ने डॉक्टर की इस लापरवाही के प्रति जमकर आक्रोश व्यक्त किया.

पढ़ेंः हाईकोर्ट: राजस्थान विश्वविद्यालय के वीसी और विधि संकाय के डीन को नोटिस, पूछा परीक्षाएं कराने के संबंध में क्या निर्णय लिया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बाड़मेर में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी बाड़मेर जिले में 33 पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिनमें से 30 शहर के हैं और तीन सिणधरी क्षेत्र की है. अधिकतर मामले एक शादी समारोह में संक्रमित होने की वजह से सामने आए हैं.

ऐसे में उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. आमजन की जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है. वहीं, डॉक्टर के पॉजिटिव आने के मामले में उन्होंने कहा है कि पिछले 4 दिनों से वो डॉक्टर ओपीडी नहीं देख रहे थे और वह अपना पक्ष बताएंगे उसके आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Exclusive: सिलेबस में इतिहास से छेड़छाड़ और स्कूल फीस माफ करने को लेकर सियासत जारी, पूर्व

वहीं, डॉक्टर से चेकअप करवा एक मरीज के परिजन ने बताया कि कल ही मैंने अपने बेटे को डॉक्टर से चेक करवाया है. अगर वह सैंपल देकर आए थे तो उन्हें इस तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी. अब हमारे मन में भी पूरी तरह से डर और दहशत का माहौल है. ना जाने उन्होंने अब तक कितने लोगों अपनी चपेट में ले लिया होगा. इस तरह की लापरवाही रखने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

बाड़मेर. कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और बाड़मेर में लगातार एक के बाद एक बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को बाड़मेर में 33 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 30 मरीज बाड़मेर सिटी के हैं. वहीं, एक डिस्पेंसरी का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव निकला है.

बाड़मेर में एक साथ आए कोरोना के 33 नए मामले

बताया जा रहा है कि डॉक्टर की इस पूरे मामले में भारी लापरवाही सामने आ रही है. डॉक्टर ने सैंपल देने के बाद भी लगातार अपने घर और क्लीनिक में मरीजों का चेकअप किया है. डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डिस्पेंसरी के बाहर लोगों की भारी भीड़ लग गई. लोगों ने डॉक्टर की इस लापरवाही के प्रति जमकर आक्रोश व्यक्त किया.

पढ़ेंः हाईकोर्ट: राजस्थान विश्वविद्यालय के वीसी और विधि संकाय के डीन को नोटिस, पूछा परीक्षाएं कराने के संबंध में क्या निर्णय लिया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बाड़मेर में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार को भी बाड़मेर जिले में 33 पॉजिटिव के सामने आए हैं, जिनमें से 30 शहर के हैं और तीन सिणधरी क्षेत्र की है. अधिकतर मामले एक शादी समारोह में संक्रमित होने की वजह से सामने आए हैं.

ऐसे में उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें. आमजन की जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है. वहीं, डॉक्टर के पॉजिटिव आने के मामले में उन्होंने कहा है कि पिछले 4 दिनों से वो डॉक्टर ओपीडी नहीं देख रहे थे और वह अपना पक्ष बताएंगे उसके आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः Exclusive: सिलेबस में इतिहास से छेड़छाड़ और स्कूल फीस माफ करने को लेकर सियासत जारी, पूर्व

वहीं, डॉक्टर से चेकअप करवा एक मरीज के परिजन ने बताया कि कल ही मैंने अपने बेटे को डॉक्टर से चेक करवाया है. अगर वह सैंपल देकर आए थे तो उन्हें इस तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी. अब हमारे मन में भी पूरी तरह से डर और दहशत का माहौल है. ना जाने उन्होंने अब तक कितने लोगों अपनी चपेट में ले लिया होगा. इस तरह की लापरवाही रखने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Jul 9, 2020, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.