बाड़मेर. जिले में लगातार कोविड-19 संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर जितनी तेजी से फैल रही है, उतनी ही खतरनाक है. इसी की चपेट में बाड़मेर में दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 88 हो गया है. वहीं जिले में शुक्रवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मौत हो गई है. साथ ही बताया कि एक बाड़मेर शहर पनघट रोड निवासी महिला और एक उंडू गांव निवासी महिला की मौत हुई है. इसके अलावा जिले शुक्रवार को कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं.
पढ़ें: बाड़मेर: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी गुड़ामालानी दौरे पर रहे, धार्मिक कार्यक्रम में लिया हिस्सा
उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है शुक्रवार को एक्टिव केस बढ़कर 228 हो गए हैं. साथ 93 मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर और 11 मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती हैं. इसके अलावा 124 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं. वहीं, नए मामलों के साथ ही अब जिले में अप्रैल 2020 से अब तक 5 हजार 895 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 88 लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लिहाजा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकले मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.