ETV Bharat / state

बाड़मेर से रोडवेज की 4 बसों में पश्चिम बंगाल के 176 प्रवासी श्रमिक रवाना - रोडवेज बस

लॉकडाउन की वजह से पिछले दो महीनों से अपनी घर वापसी को लेकर चक्कर निकाल रहे पश्चिम बंगाल के श्रमिकों के लिए शनिवार का दिन अच्छी खबर लेकर आया. बता दें कि बाड़मेर रोडवेज डिपो की चार बसों के माध्यम से श्रमिकों को शनिवार को अजमेर तक पहुंचाया जाएगा. जहां से सभी को स्पेशल श्रमिक ट्रेन से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया जाएगा.

barmer news, rajasthan news, hindi news
पश्चिम बंगाल के 176 प्रवासी श्रमिक घर के लिए रवाना
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:05 PM IST

बाड़मेर. कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की वजह से प्रवासी श्रमिकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. इन श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए गहलोत सरकार लगातार इनकी घर वापसी के प्रयास कर रही है. जिसके चलते अलग-अलग राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को बसों और ट्रेनों के माध्यम से घर भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को बाड़मेर रोडवेज डिपो की चार बसों से अजमेर भेजा गया. जहां से सभी को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पश्चिम बंगाल रवाना किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल के 176 प्रवासी श्रमिक घर के लिए रवाना

बता दें कि घर वापसी को लेकर प्रवासी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. यही नहीं इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार के इन प्रयासों की जमकर तारीफ भी की. बता दें कि पश्चिम बंगाल के इन मजदूरों का ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया था. शनिवार को मजदूरों की रवानगी को लेकर बाड़मेर प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाएं की गई.

उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत कई प्रशासनिक अधिकारी बसों की रवानगी के दौरान बस स्टैंड पर मौजूद रहे और पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बाड़मेर आगर के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर डिपो की चार बसों की व्यवस्था की गई है. इन बसों में 176 प्रवासी पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को अजमेर तक पहुंचाया जाएगा. जहां से सभी आगे ट्रेन के माध्यम से पश्चिम बंगाल जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों की यह यात्रा पूर्णतया निशुल्क है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

इस दौरान घर वापसी कर रहे प्रवासी श्रमिकों का कहना था कि बाड़मेर में लॉकडाउन के दौरान उन्हें थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. वह घर जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि स्थानीय प्रशासन और गहलोत सरकार की वजह से उनके घर जाने का सपना साकार हो रहा है. जिसक चलते उन्होंने गहलोत सरकार का आभार भी व्यक्त किया.

बाड़मेर. कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की वजह से प्रवासी श्रमिकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. इन श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए गहलोत सरकार लगातार इनकी घर वापसी के प्रयास कर रही है. जिसके चलते अलग-अलग राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को बसों और ट्रेनों के माध्यम से घर भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को बाड़मेर रोडवेज डिपो की चार बसों से अजमेर भेजा गया. जहां से सभी को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से पश्चिम बंगाल रवाना किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल के 176 प्रवासी श्रमिक घर के लिए रवाना

बता दें कि घर वापसी को लेकर प्रवासी श्रमिकों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. यही नहीं इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार के इन प्रयासों की जमकर तारीफ भी की. बता दें कि पश्चिम बंगाल के इन मजदूरों का ऑनलाइन पंजीयन करवाया गया था. शनिवार को मजदूरों की रवानगी को लेकर बाड़मेर प्रशासन द्वारा माकूल व्यवस्थाएं की गई.

उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र समेत कई प्रशासनिक अधिकारी बसों की रवानगी के दौरान बस स्टैंड पर मौजूद रहे और पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बाड़मेर आगर के मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर डिपो की चार बसों की व्यवस्था की गई है. इन बसों में 176 प्रवासी पश्चिम बंगाल के श्रमिकों को अजमेर तक पहुंचाया जाएगा. जहां से सभी आगे ट्रेन के माध्यम से पश्चिम बंगाल जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों की यह यात्रा पूर्णतया निशुल्क है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं

इस दौरान घर वापसी कर रहे प्रवासी श्रमिकों का कहना था कि बाड़मेर में लॉकडाउन के दौरान उन्हें थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. वह घर जाने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि स्थानीय प्रशासन और गहलोत सरकार की वजह से उनके घर जाने का सपना साकार हो रहा है. जिसक चलते उन्होंने गहलोत सरकार का आभार भी व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.