ETV Bharat / state

बाड़मेरः बालोतरा में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, बीते 24 घंटों में सामने आए 17 नए मामले

बाड़मेर के बालोतरा में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को भी बालोतरा में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 211 पर पहुंच गई है.

Barmer Balotra News, Rajasthan News
बाड़मेर के बालोतरा में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:53 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में बालोतरा में 17 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 211 तक पहुंच गया है.

बता दें कि सब्जी मंडी में पिता और पुत्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुरू हुआ सिलसिला अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिले पिता और पुत्र के संपर्क में आने से लगातार स्थानीय लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. यहां हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, राहत की बात ये है कि एक सप्ताह पहले तक कोविड केयर सेन्टर में भर्ती सभी मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान : 'मनरेगा' में दिव्यांगों के लिए अपनाया जाएगा AP मॉडल, 100 की जगह 150 दिन मिलेगा काम

हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बालोतरा चिकित्सा प्रशासन ने रैंडमली सैंपलिंग का काम तेज कर दिया है, ताकि आने वाले समय में उपखण्ड में संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो सके. वहीं, उपखण्ड में अभी भी प्रवासियों के आने का दौर जारी है. जिसके चलते प्रशासन के सामने इन्हें क्वॉरेंटाइन करना बड़ी चुनौती है. कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर सुथार और नाहटा अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ. बलराज सिंह पंवार के नेतृत्व में बनी टीम काम मे जुट जाती है. टीम के सदस्य डॉ. गणपत कच्छवाह, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विजयसिह और ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर सौरभ पंवार के साथ बालोतरा से कोरोना के सैम्पल को लेकर बाड़मेर और जोधपुर की लैब में पहुंचाने वाले एम्बुलेंस कर्मी अमृत दास चौबीस घंटे सेवाएं दे रहे हैं.

बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में बालोतरा में 17 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 211 तक पहुंच गया है.

बता दें कि सब्जी मंडी में पिता और पुत्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शुरू हुआ सिलसिला अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिले पिता और पुत्र के संपर्क में आने से लगातार स्थानीय लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. यहां हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, राहत की बात ये है कि एक सप्ताह पहले तक कोविड केयर सेन्टर में भर्ती सभी मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जिन्हें ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पढ़ेंः राजस्थान : 'मनरेगा' में दिव्यांगों के लिए अपनाया जाएगा AP मॉडल, 100 की जगह 150 दिन मिलेगा काम

हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बालोतरा चिकित्सा प्रशासन ने रैंडमली सैंपलिंग का काम तेज कर दिया है, ताकि आने वाले समय में उपखण्ड में संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो सके. वहीं, उपखण्ड में अभी भी प्रवासियों के आने का दौर जारी है. जिसके चलते प्रशासन के सामने इन्हें क्वॉरेंटाइन करना बड़ी चुनौती है. कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर सुथार और नाहटा अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ. बलराज सिंह पंवार के नेतृत्व में बनी टीम काम मे जुट जाती है. टीम के सदस्य डॉ. गणपत कच्छवाह, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विजयसिह और ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर सौरभ पंवार के साथ बालोतरा से कोरोना के सैम्पल को लेकर बाड़मेर और जोधपुर की लैब में पहुंचाने वाले एम्बुलेंस कर्मी अमृत दास चौबीस घंटे सेवाएं दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.