ETV Bharat / state

प्लास्टिक बैन : ट्रक से पॉलिथीन के 15 कट्टे जब्त, पेनल्टी लगाई

बाड़मेर में नगर परिषद के दस्ते ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुजरात से ट्रांसपोर्ट में आ रहे प्लास्टिक के 15 कट्टों को जब्त कर लिया है. साथ ही पेनाल्टी भी लगाई गई.

प्लास्टिक के 15 कट्टे जब्त, 15 bags of plastic seized
प्लास्टिक के 15 कट्टे जब्त
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 11:27 AM IST

बाड़मेर. जिले में नगर परिषद की ओर से प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर परिषद के दस्ते ने एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में प्लास्टिक/पॉलिथीन से भरे करीबन 15 कट्टो को जब्त किया है. ये कट्टे गुजरात से लाए गए हैं.

प्लास्टिक के 15 कट्टे जब्त

इसके साथ ही पेनाल्टी भी लगाई गई है. नगर परिषद से अशोक कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गुजरात से एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में प्लास्टिक/पॉलिथीन बाड़मेर लाई जा रही है. जिसके बाद सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ें: स्पेशल: 10 प्रमुख मेलों में शुमार करौली का पशु मेला अस्तित्व बचाने को मोहताज, कम हुई पशुओं की आवक

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत प्लास्टिक/पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भण्डारण और परिवहन करना कानूनन अपराध है. उन्होंने समस्त शहरवासियों और वाहन चालकों से अपील है कि पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भंडारण और परिवहन न करें. भविष्य में भी नगर परिषद की ओर से प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

बाड़मेर. जिले में नगर परिषद की ओर से प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नगर परिषद के दस्ते ने एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में प्लास्टिक/पॉलिथीन से भरे करीबन 15 कट्टो को जब्त किया है. ये कट्टे गुजरात से लाए गए हैं.

प्लास्टिक के 15 कट्टे जब्त

इसके साथ ही पेनाल्टी भी लगाई गई है. नगर परिषद से अशोक कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गुजरात से एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में प्लास्टिक/पॉलिथीन बाड़मेर लाई जा रही है. जिसके बाद सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ें: स्पेशल: 10 प्रमुख मेलों में शुमार करौली का पशु मेला अस्तित्व बचाने को मोहताज, कम हुई पशुओं की आवक

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत प्लास्टिक/पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भण्डारण और परिवहन करना कानूनन अपराध है. उन्होंने समस्त शहरवासियों और वाहन चालकों से अपील है कि पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भंडारण और परिवहन न करें. भविष्य में भी नगर परिषद की ओर से प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Intro:बाड़मेर

गुजरात से ट्रांसपोर्ट के ट्रक से बाड़मेर लाई गई प्लास्टिक/पॉलिथीन के 15 कट्टे जब्त


नगर परिषद के दस्ते ने पॉलिथीन जब्ती की आकस्मिक कार्यवाही कर एक ट्रांसपोर्ट ट्रक से 15 कट्टों में भरा पॉलिथीन जब्त किया है।
नगर परिषद की दस्ते ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गुजरात से ट्रांसपोर्ट में आ रहे प्लास्टिक के 15 कट्टों को जब्त कर कार्यवाही को अंजाम दिया
Body:बाड़मेर नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में नगर परिषद के दस्ते ने एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में गुजरात से लाई गई प्लास्टिक/पॉलिथीन से भरे करीबन 15 कट्टो को जब्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया इसके साथ ही पेलेंटि लगाई गई नगर परिषद के दस्ते के अशोक कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी गुजरात से एक ट्रांसपोर्ट के ट्रक में प्लास्टिक/पॉलिथीन बाड़मेर लाई जा रही है जिसकी सुचना पर कार्यवाही को अंजाम दिया गया ट्रांसपोर्ट के ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें करीबन 15 कट्टों में भरा प्लास्टिक/पॉलिथीन को जब्त किया और साथ कि पेलेंटी भी लगाई गई Conclusion:उन्होंने कहा कि प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन नियम 2016 के तहत प्लास्टिक/पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भण्डारण एवं परिवहन करना कानूनन अपराध है। उन्होंने समस्त शहरवासियों एवं वाहन चालकोेंं से अपील है कि पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग, भंडारण एवं परिवहन न करें। भविष्य में भी नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक/पॉलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


बाईट - अशोक कुमार , टीम अधिकारी , नगर परिषद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.