ETV Bharat / state

बाड़मेर में तेज अंधड़ तूफान से 132 केवी लाइन के टावर गिरे, ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई ठप - 132 kv towers collapsed in barmer

बाड़मेर में बुधवार रात तेज आंधी और तूफान से विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ. कई जगहों पर विद्युत पोल, विद्युत तारे और 132 केवी के टावर तक गिर गए.

बाड़मेर की खबर, strong storm in barmer
बाड़मेर में तेज अंधड़ तूफान से 132 केवी लाइन के टावर गिरे
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:47 PM IST

बाड़मेर. जिले में बुधवार रात अचानक तेज आंधी और तूफान ने जमकर कहर बरपाया. तूफान की वजह से विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर विद्युत पोल, विद्युत तारे और 132 केवी के टावर तक गिर गए. इस लाईन के टावर गिरने से लगभग 20 जीएसएस प्रभावित हुए हैं. विद्युत सेवा ठप होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, विद्युत विभाग के कार्मिक ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई दुरस्त करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में जुट गए हैं.

बाड़मेर में तेज अंधड़ तूफान से 132 केवी लाइन के टावर गिरे

पढ़ेंः जयपुर में पुलिस की तत्परता से बची 2 बच्चों की जान

शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव में बुधवार रात आए तूफान की वजह से 132 केवी लाइन के टावर अचानक ही गिर गए. गनीमत रहा कि आस-पास घर नहीं होने की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग के कार्मिकों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर तूफान से धराशाई हुए 132 केवी टावर का मौका मुआयना किया. इस लाईन के टावर गिरने से लगभग 20 जीएसएस प्रभावित हुए हैं.

पढ़ेंः अजमेरः टॉयलेट सीट पर फन फैलाए दिखा कोबरा, पुष्कर पुलिस मित्र ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

सहायक अभियंता नरपत सिंह के अनुसार तूफान की शिव से उण्डू जाने 132 केवी विधुत लाईन के टावर गिरे है. विधुत विभाग ने तत्परता दिखाते हुए लगभग आधे से अधिक जीएसएसओं की विधुत आपूर्ति बेक फिडर लेकर शिव से भियाड़ और कानासर क्षेत्र के सभी जीएसएस बहाल किए और 132 केवी लाइन के दो टावरों को वापस खड़ा करने में करीब 15 दिन का वक्त लगेगा. जब तक वैकल्पिक व्यवस्था करके ग्रामीण इलाकों में सिंगल फेस विद्युत सप्लाई आपूर्ति की जाएगी.

35 लाख रूपए के विद्युत पोल एवं ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त

बाड़मेर की खबर, strong storm in barmer
35 लाख रूपए के विद्युत पोल और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त

बुधवार रात को बाड़मेर जिले के आए रेतीले बवंडर, तेज आंधी व बारिश के कारण डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचा है. इस आंधी-तूफान से गिरे विद्युत पोल के कारण करीब 951 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई. जबकि करीब 35 लाख रूपए के विद्युत पोल एवं ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस आंधी तूफान में 853 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 132 केवी के दो टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्कॉम की टीमें कार्य कर रही हैं.

बाड़मेर. जिले में बुधवार रात अचानक तेज आंधी और तूफान ने जमकर कहर बरपाया. तूफान की वजह से विद्युत विभाग को भारी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर विद्युत पोल, विद्युत तारे और 132 केवी के टावर तक गिर गए. इस लाईन के टावर गिरने से लगभग 20 जीएसएस प्रभावित हुए हैं. विद्युत सेवा ठप होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, विद्युत विभाग के कार्मिक ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई दुरस्त करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में जुट गए हैं.

बाड़मेर में तेज अंधड़ तूफान से 132 केवी लाइन के टावर गिरे

पढ़ेंः जयपुर में पुलिस की तत्परता से बची 2 बच्चों की जान

शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव में बुधवार रात आए तूफान की वजह से 132 केवी लाइन के टावर अचानक ही गिर गए. गनीमत रहा कि आस-पास घर नहीं होने की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग के कार्मिकों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंच कर तूफान से धराशाई हुए 132 केवी टावर का मौका मुआयना किया. इस लाईन के टावर गिरने से लगभग 20 जीएसएस प्रभावित हुए हैं.

पढ़ेंः अजमेरः टॉयलेट सीट पर फन फैलाए दिखा कोबरा, पुष्कर पुलिस मित्र ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

सहायक अभियंता नरपत सिंह के अनुसार तूफान की शिव से उण्डू जाने 132 केवी विधुत लाईन के टावर गिरे है. विधुत विभाग ने तत्परता दिखाते हुए लगभग आधे से अधिक जीएसएसओं की विधुत आपूर्ति बेक फिडर लेकर शिव से भियाड़ और कानासर क्षेत्र के सभी जीएसएस बहाल किए और 132 केवी लाइन के दो टावरों को वापस खड़ा करने में करीब 15 दिन का वक्त लगेगा. जब तक वैकल्पिक व्यवस्था करके ग्रामीण इलाकों में सिंगल फेस विद्युत सप्लाई आपूर्ति की जाएगी.

35 लाख रूपए के विद्युत पोल एवं ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त

बाड़मेर की खबर, strong storm in barmer
35 लाख रूपए के विद्युत पोल और ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त

बुधवार रात को बाड़मेर जिले के आए रेतीले बवंडर, तेज आंधी व बारिश के कारण डिस्कॉम को भारी नुकसान पहुंचा है. इस आंधी-तूफान से गिरे विद्युत पोल के कारण करीब 951 गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई. जबकि करीब 35 लाख रूपए के विद्युत पोल एवं ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस आंधी तूफान में 853 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 132 केवी के दो टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गए। इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए डिस्कॉम की टीमें कार्य कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.