बाड़मेर. सिवाना कस्बे के राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई. नामांकन करने के दौरान गुरुवार को विभिन्न पदों पर कुल 13 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
छात्र संघ अध्यक्ष पदों पर ABVP से अरुणकुमार तो NSUI से रुघाराम ने नामांकन दाखिल किया तो वहीं अध्यक्ष पद हेतु अन्य प्रत्याशियों में कुसुमलता, विकास कुमार, मनीषा कुमारी व गोबाराम ने भी नामांकन दाखिल किए. अन्य प्रत्याशियों में उपाध्यक्ष पद के लिये विक्रमसिंह व कमलेश कुमार तो वहीं महासचिव पद हेतु जगदीश कुमार व गौतमसिंह और संयुक्त महासचिव पद पर रमेशसिंह व फारुख खान ने अपने नामांकन दाखिल किए गए, तो कक्षा प्रतिनिधि के लिए राजेंद्रसिंह ने नामांकन दाखिल किया.
पढ़ें: प्रदेश में बढ़ते अपराध के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को देंगे गिरफ्तारियां
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि वैद्य नामांकन सूची का प्रकाशन व उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने और उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन कल 23 अगस्त को किया जाएगा.
बालोतरा में भी नामांकन दाखिल
बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र के एमबीआर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरुवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के तहत नामांकन किया गया जिसको लेकर छात्र संगठनो उत्साह का माहौल नजर आया. बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने जुलूस निकालकर महाविद्यालय पहुंचे जहां कॉलेज प्रशासन से समक्ष नामांकन पेश किया. एमबीआर राजकीय महाविद्यालय से अखिल विद्यार्थी परिषद से अध्यक्ष पद के लिए गौतम माली व एनएसयूआई से गिरधारी लाल चौधरी और देवाराम ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर पारसमल व हनुमान अणखिया, महासचिव पद पर खेतपुरी, अरविंद कुमार, जोगाराम, मोहम्मद सलीम तथा संयुक्त सचिव पद पर देवकिशन, जितेंद्र, जगमालसिंह, नेमाराम ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया.
पढ़ें: जयपुर में अनियंत्रित टैंकर ने जातरूओं को मारी टक्कर, एक की मौत
वहीं छात्र संघ चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसको लिए सुरक्षा का भी पुख्त इंतजाम किया गया. जिसको लेकर पुलिस की टीम महाविद्यालय परिसर में मौजूद रही. महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. प्रतिभा सिंघवी ने बताया कि 22 अगस्त गुरूवार को ही 3 बजे से 5 बजे के मध्य नामांकन पत्रों की जांच और उन पर आपत्तियां प्राप्त की गई.