बाड़मेर. जिला कारागृह में कोरोना अपने पैर पसारता जा रहा है. तीन दिन पहले 4 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला कारागृह में बंद 189 लोगों की जांच करवाई गई. जिसमें मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 46 बंदी पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं, बुधवार दोपहर में आई रिपोर्ट में कारागृह के 80 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, एएसपी खीव सिंह भाटी और चिकित्सा अधिकारी जिला कारागृह पहुंचे. जहां तमाम व्यवस्था और जांच के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
पढ़ें- डूंगरपुर: परिजनों की लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि बाड़मेर जिला कारागृह के 126 बंदियों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिला कारागृह को अस्थाई कोविड केयर सेंटर बना लिया गया है. साथ ही जो बंदी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं, उन्हें अलग बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है.
जिला कारागृह में तीन मेडिकल टीमें बनाकर लगा दी गई हैं. इसके अलावा पूरे जेल परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा दिया गया है. कलेक्टर ने बताया कि अभी पॉजिटिव मरीजों में कोई भी गंभीर नहीं है. बता दें कि बाड़मेर जिला कारागृह में 6 बैरक हैं, जिनमें करीबन 200 बंदी बंद हैं. ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.