बाड़मेर. जिले में फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद अब सरकार की ओर से कोविड-19 टीकाकरण के लिए 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है. इसके तहत सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है.
जिले के बुजुर्गों में टीकाकरण के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में लोगों के टीकाकरण के प्रति उत्साह को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 92 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जहां शनिवार को जिले के भाड़खा में 108 वर्षीय मथरी देवी ने टीका लगवाया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल विश्नोई ने बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान चल रहा है. वहीं जिले के लोगों में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण 01 मार्च से शुरू हो गया है, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर जिस तरह से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. उसके लिए जिले मे 92 जगहों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है, ताकि आमजन को परेशानी नहीं हो. भाड़खा में 108 वर्षीय मथरी देवी को टीका लगाया गया.
ये नई साइट निम्न है
बाड़मेर शहर में शहरी चिकित्सालय विष्णु कॉलोनी, शहरी चिकित्सालय महावीर नगर, बालोतरा शहर में निजी चिकित्सालय विश्नोई होस्पिटल, चिकित्सा विभाग के बाड़मेर खण्ड में गंगाला, शिव खण्ड में गिराब, धोरीमन्ना खण्ड में सोनडी, गंगासरा, गांधव, चौहटन खण्ड में भंवार. रविवार को अवकाश होने के कारण टीकाकरण नहीं किया जाएगा.