ETV Bharat / state

बाड़मेरः स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार - business of prostitution under guise of Spa Center

बाड़मेर पुलिस ने गुरुवार को स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधा का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में 5 युवती, 3 युवक और 2 दलालों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

business of prostitution under guise of Spa Center,  Barmer Police Action
देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 9:10 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोरों से किया जा रहा है. ऐसे में अब पुलिस भी स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. गुरुवार को बाड़मेर पुलिस ने शहर में 2 अलग-अलग जगह पर स्पा सेंटर पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 5 युवतियों और 2 दलालों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 अन्य संदिग्ध युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश

सदर थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि इस बात की शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद उप अधीक्षक महावीर प्रसाद और सदर थाना पुलिस के नेतृत्व में बोगस ग्राहक भेजा गया. मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों और 2 दलालों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक अन्य जगह पर कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्ध युवकों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- दौसा में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, खनन विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

मूलाराम चौधरी ने लोगों से अपील की कि अगर बाड़मेर में कहीं भी इस तरह से देह व्यापार का धंधा होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और साथ ही बाड़मेर के युवाओं से इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं हो. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा जोरों से किया जा रहा है. ऐसे में अब पुलिस भी स्पा सेंटर पर छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. गुरुवार को बाड़मेर पुलिस ने शहर में 2 अलग-अलग जगह पर स्पा सेंटर पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 5 युवतियों और 2 दलालों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 अन्य संदिग्ध युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश

सदर थाना अधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि इस बात की शिकायत मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा है. जिसके बाद उप अधीक्षक महावीर प्रसाद और सदर थाना पुलिस के नेतृत्व में बोगस ग्राहक भेजा गया. मामले की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों और 2 दलालों को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक अन्य जगह पर कार्रवाई करते हुए 3 संदिग्ध युवकों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- दौसा में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, खनन विभाग के बॉर्डर होमगार्ड को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

मूलाराम चौधरी ने लोगों से अपील की कि अगर बाड़मेर में कहीं भी इस तरह से देह व्यापार का धंधा होता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और साथ ही बाड़मेर के युवाओं से इस तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं हो. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.