बारां. जिले के अटरू गांव में शराब के पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या का मामला सामने आया है. शराब के पैसे के विवाद को लेकर अज्ञात लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी. आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर एनएच 90 पर जाम लगा दिया. इस पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कर समझाइश की और जाम समाप्त करवाया.
जानकारी के अनुसार गिरधारी बंजारा रविवार शाम से ही लापता था. जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट कराने परिजन अटरू थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया. जिसके बाद सोमवार देर रात हत्यारे युवक गिरधारी का शव उसके घर के पास डाल कर फरार हो गए. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. देर रात मृतक के शव को चिकित्सालय पहुंचाया गया.
ये पढ़ें: अजमेर: बस और ट्रेलर की भिड़ंत में 2 यात्रियों की मौत, 10 से ज्यादा घायल
पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने से नाराज परिजनों और अन्य लोगों ने मंगलवार को सुबह खेडलीगंज चौराहे और एनएच 90 पर जाम लगाया. परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगें. इसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर मामला शांत करवाया. वहीं तनाव की आशंका के चलते पुलिस उपाधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, वृत्त निरीक्षक हरलाल मीणा, थानाधिकारी कवाई राजपाल सिंह, मोठपुर परमानन्द मीणा और बारांं का अतिरिक्त जाप्ता भी अटरू गांव मौजूद रहा. मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया है.