अंता (बारां). जिले के नेशनल हाईवे 27 पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक पत्नी और बेटे संग राखी बंधवा कर घर वापस आ रहा था. इसी दौरान हाईवे पर गाय से टक्कर होने के बाद युवक की मौत हो गई. वहीं, पत्नी और बेटा घायल हो गए हैं.
पढ़ेंः डूंगरपुरः राखी के तोहफे से पहले बहनों तक पहुंची भाई की मौत की खबर, फांसी लगाकर की आत्महत्या
हादसे के बाद युवक को अंता अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. बाद में पुलिस की तरफ से मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, पति की मौत के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
बता दें कि नेशनल हाईवे 27 पर मंडराते आवारा मवेशियों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके बावजूद इस गम्भीर समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है.
आज राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गवांई है. भरतपुर में भी रक्षाबंधन के पर्व पर ससुराल से पत्नी और बच्चे को लेकर घर लौट रहा एक बाइक सवार कार की चपेट में आ गया.
हादसा इतना भीषण था कि पति-पत्नी के साथ-साथ उनके 5 महीने के बेटे की मौके पर ही मौत (death in accident bharatpur) हो गई. रूपवास में रविवार शाम को यह हादसा हुआ. बाइक पर लौट रहा परिवार कार से आमने-सामने टकरा गया. रूपबास कस्बे के भरतपुर रोड पर बरबार मोड़ के पास बाइक और अज्ञात कार आमने-सामने भिड़ गईं.
वहीं, अलवर के राजगढ़ में डोरोली मार्ग पर रोडवेज बस ने एक बाइक को टक्कर मार (brother died in accident in Alwar) दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस एसआई दयाचंद ने बताया कि पिनान निवासी रवि कुमार गौतम 20 साल पुत्र मंगतूराम रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवा कर गांव लौट रहा था.